भारत में पाकिस्तान से आ रहा ज्यादातर ड्रग्स: रिपोर्ट में हुआ खुलासा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 01 Oct 2020 05:08:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 भारत में पाकिस्तान से आ रहा ज्यादातर ड्रग्स: रिपोर्ट में हुआ खुलासा http://www.shauryatimes.com/news/85677 Thu, 01 Oct 2020 05:08:57 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=85677 भारत में विगत एक दशक के दौरान ड्रग्स की उपलब्धता बढ़ गई है। यह लोगों को पहले के मुकाबले अब ज्यादा आसानी से उपलब्ध हो रहा है। देश में ड्रग्स की खेप ज्यादातर पाकिस्तान से आ रही है। हाल ही में आई ईयूरिपोर्टर की रिपोर्ट में कहा गया है कि सीमा पार नशीले पदार्थो का लेन-देन होता है और फिर घुसपैठ कराकर इसे भारत भेजा जाता है।

वहीं अमेरिकन जर्नल ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन के सर्वे में बताया गया है कि ड्रग्स के सेवन और आपूर्ति को रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, लेकिन फिर भी इसे रोकने में कामयाबी नहीं मिली है। सर्वे के अनुसार, 78.10 फीसद ड्रग्स आपूर्तिकर्ताओं ने बताया है कि पहले सिर्फ वे ही ड्रग्स का सेवन करते थे, लेकिन बाद में वे इसे अपने मित्रों को भी उपलब्ध कराने लगे। इसमें से ड्रग्स का सेवन करने वाले लगभग 56.54 फीसद अब आपूर्तिकर्ता बन गए हैं। इनका कहना है कि अधिकांश खेप पाकिस्तान से घुसपैठ के जरिए आ रही है। यही नहीं, नेपाल और अफगानिस्तान के रास्ते भी ड्रग्स की आपूर्ति हो रही है। यह सर्वे रिपोर्ट जेल में बंद ड्रग्स आपूर्तिकर्ताओं से मिली जानकारी पर आधारित है।

]]>