मंगलवार देर रात देश के कई इलाकों में आंधी तूफान से गई 39 लोगों की जान – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 17 Apr 2019 05:15:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मंगलवार देर रात देश के कई इलाकों में आंधी तूफान से गई 39 लोगों की जान, PM मोदी की रैली के लिए लगाए गए टेंट उड़े http://www.shauryatimes.com/news/39942 Wed, 17 Apr 2019 05:15:12 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=39942 देश के कई इलाकों में आंधी तूफान ने कहर बरपाया है. मंगलवार देर रात देश के ज्यादातर शहरों में तेज आंधी और बारिश के साथ ओले गिरे हैं. राजस्थान में आंधी-तूफान की वजह से 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि मध्य प्रदेश में 13 लोगों की जान गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में आंधी तूफान से 39 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. मंगलवार के बाद बुधवार को भी मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है.

प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिए लगाए गए टेंट उड़े

गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर शहर में 17 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीकी रैली के लिए लगाए गए टेंट का एक हिस्सा धूल भरी आंधी के कारण क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय बीजेपी नेताओं ने बताया कि टेंट का कुछ हिस्सा या तो उड़ गया या फट गया. उन्होंने कहा कि लोगों को छाया उपलब्ध कराने और स्टेज पर नेताओं के बैठने के लिए व्यवस्था की गई थी. घटना के वक्त गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा तैयारियों का जायजा ले रहे थे.

गुजरात और मध्यप्रदेश में तूफान ने ली कई जान

आंधी और तूफान गुजरात और मध्यप्रदेश में कई लोगों की मौत का कारण बना. मध्यप्रदेश के इंदौर में बिजली गिरने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है. वहीं, राजस्थान में आंधी-तूफान की वजवह से 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं.

 

]]>