मजबूत कारोबार के बाद मार्केट ने गंवाई बढ़त – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 04 Jan 2019 08:13:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मजबूत कारोबार के बाद मार्केट ने गंवाई बढ़त, ये सेक्टर टूटे http://www.shauryatimes.com/news/25962 Fri, 04 Jan 2019 08:13:40 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=25962 शुरुआती कारोबार में बढ़त बनाने के बाद सेंसेक्ट और निफ्टी में गिरावट आ गई. करीब 11 बजे सेंसेक्स जहां 58 अंक नीचे 35,455 पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी करीब 20 अंक गिरकर 10,652 पर कारोबार कर रहा था. IT इंडेक्स में आई गिरावट के चलते निफ्टी लाल निशान में कारोबार करने लगा. TCS, इंफोसिस, HCL टेक, टेक महिंद्रा और विप्रो सहित ज्यादातर IT शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. वहीं टाटा मोटर्स और इंफ्राटेल में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली.

सुबह हरे निशान में खुले बाजार

इससे पहले सुबह के  सत्र की शुरुआत हरे निशान में हुई थी. घरेलू निवेशकों के दम पर सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में करीब 200 अंक सुधरा. वहीं निफ्टी भी 10,700 अंक के पार चला गया.

कल भी गिरा था बाजार

गुरुवार को भी बाजार में बिकवाली का दबाव कायम रहा. शुरुआती हल्की बढ़त को गंवाते हुए बाजार दिनभर निचले स्तरों पर कारोबार करता नजर आया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 380 अंक टूटा. वहीं, निफ्टी 120 अंक गिरकर 10700 के नीचे फिसल गया.

]]>