मणिकर्णिका में रानी लक्ष्मी बाई की भव्यता को देखने जरूर जाइए – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 26 Jan 2019 10:53:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ‘मणिकर्णिका’ में रानी लक्ष्मीबाई की जिंदगी को हूबहू परोसा गया: फिल्म समीक्षक http://www.shauryatimes.com/news/29471 Sat, 26 Jan 2019 10:53:07 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=29471 फिल्म ‘मणिकर्णिका’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है, फैंस अपनी फेवरेट एक्ट्रेस कंगना रनौत और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के किरदार को देखने के लिए सिनेमाघरों की ओर रुख कर चुके हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर भारी संख्या में लोग देश भक्ति से भरी हुई इस फिल्म को देखने के लिए अग्रसर हैं. हालांकि आपको बता दें कि फिल्म बिल्कुल रियल लाइफ इंसीडेंट पर बनी हुई है. रील लाइफ के लिए किसी भी तरह की सिनेमैटिक लिबर्टी नहीं ली गई है. ऐसा मानना है फिल्म समीक्षकों का.

‘पद्मावत’ और ‘मणिकर्णिका’ के बीच तुलना
‘पद्मावत’ और ‘मणिकर्णिका’ के बीच तुलना की बात तो की ही नहीं जा सकती, ऐसा हम नहीं फिल्म समीक्षक पन्नू जी का मानना है. पन्नू जी का मानना है कि फिल्म ‘पद्मावत’ पर अब तक सवाल बना हुआ है. ‘पद्मावत’ की कहानी को लेकर कई बातें फिल्म बनने से पहले और बाद में भी की जा चुकी हैं. जायसी के महाकाव्य पर आधारित यह कहानी है या सच्ची घटना है, इस पर सवाल अभी भी बने हुए हैं.

रानी लक्ष्मीबाई का किरदार शत प्रतिशत सत्य
हालांकि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार शत प्रतिशत सत्य है. हर एक घटना देश के दस्तावेजों में मौजूद हैं. ऐसे में निर्माता और निर्देशक को काफी सतर्क होकर काम करना पड़ता है, जिसे बखूबी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में निभाया गया है. देश के स्वतंत्रता संग्राम की सेनानी रानी लक्ष्मी बाई की जीवनी की हर बारीकियों को जस का तस पिरोने की कामयाब कोशिश फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में की गई है.

नहीं आती नजर सिनेमैटिक लिबर्टी  
जहां फिल्म ‘पद्मावत’ में सिनेमैटिक लिबर्टी लेकर काफी घटनाओं को ऊपर किया गया है, वहीं फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में सभी भावनाओं का सम्मान करते हुए किसी भी तरह की सिनेमैटिक लिबर्टी नजर नहीं आती. जहां एक ओर फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद फैंस ने फिल्म को 100 में से 100 नंबर दिए हैं. वहीं फिल्म समीक्षक पन्नू जी का मानना है कि ‘मणिकर्णिका’ मैं किसी भी तरह की सिनेमैटिक लिबर्टी ली हुई नजर नहीं आती है. ऐसे में गणतंत्र दिवस के इस माहौल में फिल्म ‘मणिकर्णिका’ 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की कहानी देखना तो बनता ही है.

]]>
मणिकर्णिका में रानी लक्ष्मी बाई की भव्यता को देखने जरूर जाइए http://www.shauryatimes.com/news/29468 Sat, 26 Jan 2019 10:50:05 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=29468 फिल्म मणिकर्णिका आपके नजदीकी सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है. फिल्म में न सिर्फ रानी लक्ष्मीबाई बाई को इतिहास के पन्नों से उतारकर बड़े पर्दे पर दर्शाया गया है लेकिन उस कालांतर की हर एक बारीकियों को एक खूबसूरत पेंटिंग के रूप में उकेरा भी गया है. रानी लक्ष्मी बाई उनके पहनावे, उस कार्यकाल के भव्य सेट, जबरदस्त वीएफएक्स का इस्तेमाल कर यह फिल्म फैंस के लिए एक खूबसूरत सौगात है. 

दर्शकों ने तो फिल्म देखने के बाद रानी लक्ष्मीबाई की जीवनी पर बनी फिल्म मणिकर्णिका को पूरे नंबर दे दिए हैं. कंगना की धुआंधार एक्टिंग, जबरदस्त डायलॉग, युद्ध के सीन वह अपने साथ अपने घर लिए जा रहे हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई है. फिल्म देशभक्ति, देशप्रेम की भावना से हर किसी को भर देती है और यही वजह है कि फिल्म को लोगों का प्यार मिल रहा है. कोई कंगना की एक्टिंग की तारीफ कर रहा है, तो कोई फिल्म में फिल्माए गए युद्ध के दृश्यों की. किसी को फिल्म के डायलॉग्स भा रहे हैं, तो कोई फिल्म के वीरता वाले गानों की तारीफ कर रहा है.

पिछले 35 वर्षों से भी अधिक समय से सिनेमा पत्रकारिता कर रहे कुमार मोहन ने बताया कि मणिकर्णिका देशप्रेम से ओत-प्रोत करने के अपने मकसद में पूरी तरह से सफल होती है. जब फिल्म देखकर आप बाहर निकलते हैं तो भारीपन महसूस होता है. देश भक्ति की भावना से भर जाते हैं. कुमार मोहन ने बताया कि फिल्म में कंगना ने रानी लक्ष्मी बाई के किरदार को निभाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है. 200% उन्होंने काम किया है. फिल्म में कुछ कमियां बताते हुए कुमार मोहन कहते हैं कि हल्की-फुल्की डायरेक्शन में कमी नजर आती है. वही स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स और बेहतर हो सकते थे. लेकिन यह सारी बातें नाम मात्र हैं. फिल्म की भव्यता और रानी लक्ष्मी बाई की कहानी उस वीरांगना को फिर से एक बार जीवित कर देती है और उसे बखूबी कंगना ने किया भी है.

कुमार कहते हैं उस इतिहास को जिसे हर किसी ने पढ़ा है. एक बार तो यह फिल्म देखना जरूर बनता है. फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी इसकी उम्मीद भी कुमार जताते हैं. हालांकि मणिकर्णिका आज ही रिलीज हुई है और माउथ पब्लिसिटी के बाद भी लोग फिल्म देखने के लिए घर से बाहर निकलते हैं. देशभक्ति, देशप्रेम के इस माहौल में इस फिल्म को देखने के लिए लोग बाहर निकलेंगे इसकी पूरी उम्मीद है.

]]>