मतदाता जागरूकता अभियान के तहत – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 29 Apr 2019 05:50:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मतदाता जागरूकता अभियान के तहत, मताधिकार की कीमत को समझें… http://www.shauryatimes.com/news/41140 Mon, 29 Apr 2019 05:50:22 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=41140 मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्रामसभा मैरादखान में थाना अपराध निरोधक कमेटी गौराबादशाहपुर के बैनर तले मतदाताओ को जागरूक किया गया। वक्ताओं ने कहा कि अपने मताधिकार की कीमत को समझें नहीं तो अयोग्य प्रत्याशी सदन में होंगे।

डा.जयसिंह राजपूत ने कहा कि जब तक मतदाता अपने मताधिकार की कीमत नहीं समझेंगे तब तक इनके मताधिकार का हनन होता रहेगा और अयोग्य लोग संसद और विधान सभा में पहुंचते रहेंगे। यह हमारे मत का दुरूपयोग करते रहेंगे ऐसे में हमें, आपको इस मौके का प्रयोग सही जगह पर करने की आवश्यकता है ताकि स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण हो सके।

इस मौके पर अधिवक्ता सुरेंद्र सोनकर, कमेटी उपाध्यक्ष विनद्रेश शर्मा, राजेश्वर मौर्य, जैराम, लालबहादुर, लालबहादुर पेंटर, राशिद अंसारी, विजय कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

]]>