मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र में तड़के दर्दनाक दुर्घटना हुआ… – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 08 May 2019 06:12:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र में तड़के दर्दनाक दुर्घटना हुआ… http://www.shauryatimes.com/news/42107 Wed, 08 May 2019 06:12:51 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=42107  मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र में तड़के दर्दनाक दुर्घटना हुआ. सारना-बनगांव रोड पर तेज रफ्तार ट्रक और सवारी बस में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सड़क पर हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

अस्पताल में तैनात किए गए पुलिस बल

मिली जानकारी के अनुसार एक यात्री बस में बराती सवार थे. बुधवार तड़के सारना-बनगांव रोड पर दोनों वाहन में जोरदार भिड़ंत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां मृतकों के पोस्टमार्ट के लिए परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. भारी पुलिस बल जिला अस्पताल में तैनात किया गया.

एसपी ने की मृतकों की संख्या की पुष्टि

एसपी मनोज कुमार राय ने बताया की दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हुई है. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल का दौरा कर बेहतर इलाज के इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं.

]]>