मनोकामना पूर्ति के लिए करे शिवलिंग से सम्बंधित ये उपाय – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 06 Oct 2020 05:33:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मनोकामना पूर्ति के लिए करे ये उपाय http://www.shauryatimes.com/news/86192 Tue, 06 Oct 2020 05:33:03 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=86192 आप सभी जानते ही होंगे कि शारदीय नवरात्रि शुरू होने वाली है ऐसे में इस नवरात्रि घर में यह एक चीज़ लाने से आपको मनोकामना की पूर्ति हो जाएगी. जी हाँ, सभी जानते हैं कि नवरात्रि में देवी दूर्गा की पूजा का विधान है और नवरात्रि के 9 दिनों में सभी लोग मां दूर्गा व उनके स्वरुपों की पूजा-अर्चना करते हैं.

इन दिनों में लोग खरिददारी भी करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं खरिददारी करते समय कुछ चीज़े ऐसी होती हैं जिनके घर में आने से बरकत होती है और वह हमारी तरक्की के रास्ते खोलती है. जी हाँ, मान्यताओं है कि नवरात्रि के समय खरिदी हुई कुछ चीज़े और उनसे किए गए उपायों से हमारी मनोकामनाएं पूरी होती है. तो अब आइए जानते हैं कि क्या खरीदने से कौन सी इच्छा पूरी होती है

1. कहते हैं कि यदि आप रोगों से ग्रसित हैं और उनसे मुक्ति पाना चाहते हैं तो नवरात्रि के नौं दिनों में से किसी भी एक दिन अपने घर पर गाय का घी खरीद लाएं और उससे दिपक जलाए.
2. कहा जाता है कि आर्थिक कष्टों से मुक्ति के लिए चांदी की कोई भी शुभ सामग्री लानी चाहिए और उसे देवी को समर्पित करना चाहिए.
3. कहा जाता है कि अपार धन संपत्ति पाने के लिए इन नौ दिनों में किन्नर से पैसा लेकर तिजोरी या पर्स में रख लेना चाहिए.
4. ऐसी भी मान्यता है कि अगर अपना घर चाहते हैं तो मिट्टी का छोटा सा घर लाकर पूजा स्थल में रखें इससे लाभ होगा.
5 .कहते हैं कि नौकरी में पदोन्नति पाना चाहते हैं तो 3 नारियल लाकर पहले घर में रखें और नवमी के दिन मंदिर में चढ़ा दें लाभ होगा.

]]>
मनोकामना पूर्ति के लिए करे शिवलिंग से सम्बंधित ये उपाय http://www.shauryatimes.com/news/31556 Mon, 11 Feb 2019 05:01:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=31556 कहते है की भगवान शिव की यदि लिंग स्वरुप में यानी की शिवलिंग की पूजा की जाए तो भगवान शिव बहुत जल्दी प्रसन्न होते है। हम आपको यहां पर शिवलिंग की पूजा से सम्बंधित कुछ उपाय बता रहे है जिनको करने से आप अभीष्ट फल प्राप्त कर सकते है।

1. जल चढ़ाते समय शिवलिंग को हथेलियों से रगड़ना चाहिए। इस उपाय से किसी की भी किस्मत बदल सकती है।

2. जल में केसर मिलाएं और ये जल शिवलिंग पर चढ़ाएं। इस उपाय से विवाह और वैवाहिक जीवन से जुडी समस्याएं खत्म होती है।

3. यदि आप बहुत जल्दी सफलता पाना चाहते हैं तो रोज़ पारे से बने छोटे से शिवलिंग की पूजा करें। पारद शिवलिंग बहुत चमत्कारी होता है।

4. यदि आप लंबी उम्र चाहते है तो शिवलिंग पर रोज़ दूर्वा चढ़ाएं। इससे शिवजी और गणेशजी की कृपा से घर में सुख-समृद्धि भी बढ़ती है।

5. चावल पकाएं और उन चावलों से शिवलिंग का श्रृंगार करें। इसके बाद पूजा करें। इससे मंगलदोष शांत होते हैं।

6. समय-समय पर शिवजी के निमित सवा किलो, सवा पांच किलो, ग्यारह किलो या इक्कीस किलों गेहूं या चावल का दान करें।

7. शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय काले तिल मिलाएं। इस उपाय से शनि दोष और रोग दूर होते हैं।

8. बीमारियों के कारण परेशानियां खत्म ही नहीं हो रही हैं तो पानी में दूध और काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। ये उपाय रोज़ करें।

9. मनचाही गाडी चाहते हैं तो शिवलिंग पर रोज़ चमेली के फूल चढ़ाएं और शिव मन्त्र (ॐ नमः शिवाय) का जप 108 बार रोज़ करें।

10. लक्ष्मी की स्थाई कृपा चाहते हैं तो शिवलिंग पर रोज़ चावल चढ़ाएं। चावल पुरे यानी अखंडित होने चाहिए।

11. बिल्वपत्रों पर चंदन से ॐ नमः शिवाय लिखें। इसके बाद इन पत्तों की माला बनाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।

12. शिवलिंग पर रोज़ धतूरा चढाने से घर और संतान से जुडी समस्याएं दूर होती है। ये उपाय संतान को सभी कार्यों में सफलता दिलवाता है।

13. नियमित रूप से आंकड़े के फूलों की माला बनाकर शिवलिंग पर चढ़ाते है तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।

14. नियमित रूप से ऐसे शिव मंदिर में दीपक जलाएं जो सुनसान स्थान पर हो।

15. कच्चे दूध में शक्कर मिलाएं और तांबें के लोटे से शिवलिंग पर रोज़ चढ़ाएं। इस उपाय से दिमाग तेज चलेगा और ज्ञान बढ़ेगा।

]]>