मन की बात – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 20 Jul 2021 10:23:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 PM नरेंद्र मोदी के मन की बात से अब तक हुई 30.80 करोड़ रुपये की कमाई, लोकसभा में बोली सरकार http://www.shauryatimes.com/news/111616 Tue, 20 Jul 2021 10:23:52 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=111616
PM नरेंद्र मोदी के मन की बात से अब तक हुई 30.80 करोड़ रुपये की कमाई, लोकसभा में बोली सरकार

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से अब तक 30.80 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से सोमवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी गई है। मंत्रालय ने बताया कि 2014 से अब तक कुल 30.80 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल हुआ है, जबकि वर्ष 2017-18 में सबसे ज्यादा 10.64 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

‘मन की बात’ कार्यक्रम का हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर प्रसारण किया जाता है। अनुराग ठाकुर ने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि प्रसार भारती की ओर से अब तक मन की बात के 78 एपिसोड प्रसारित हुए हैं।

रेडियो और दूरदर्शन के अलावा 91 निजी प्राइवेट चैनलों और डीटीएच प्लेटफॉर्म्स पर भी इसका प्रसारण हुआ है। मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पहले साल यानी 2014-15 में 1.16 रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था। इसके बाद 2015-16 में यह आंकड़ा बढ़ते हुए 2.81 करोड़ रुपये हो गया और फिर 2016-17 में यह डेटा 5.14 करोड़ रुपये हो गया। सबसे ज्यादा 10.64 करोड़ रुपये का रेवेन्यू 2017-18 में मिला था। इसके बाद 2018-19 में यह आंकड़ा बढ़कर 7.47 करोड़ रुपये हो गया। फिर 2019-20 में 2.56 करोड़ रुपये मिले। बीते साल 2020-21 की बात करें तो इस दौरान 1.02 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट हुआ था।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि रेडियो पर प्रसारित मन की बात कार्यक्रम देश का सबसे लोकप्रिय टेलीवाइज्ड रेडिया प्रोग्राम है। बार्क की रेटिंग के मुताबिक 2018 से 2020 के दौरान मन की बात कार्यक्रम की व्यूअरशिप 6 करोड़ से 14.35 करोड़ के बीच रही है।

मंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम का मकसद रेडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचना रहा है। इसके अलावा इस कार्यक्रम से देश के हर नागरिक को पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ने का मौका मिला है। मंत्री ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण पूरी तरह से प्रसार भारती के संसाधनों के जरिए ही किया गया है। इसके लिए किसी बाहरी खर्च या संसाधन का इस्तेमाल नहीं किया गया।

]]>
PM नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों को किया था संबोधित http://www.shauryatimes.com/news/16163 Sun, 28 Oct 2018 05:49:09 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=16163 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (28 अक्‍टूबर) अपने मन की बात रेडियो कार्यक्रम के जरिये देश को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के इस रेडियो कार्यक्रम का यह 49वां संस्‍करण है. पीएम मोदी ने इस दौरान लौह पुरुष सरदार वल्‍लभ भाई पटेल को नमन किया. उन्‍‍‍‍‍‍होंने देशवासियों से 31 अक्‍टूबर को सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी में शामिल होने की अपील की.

पीएम मोदी ने मन की बात की शुरुआत करते हुए कहा था कि हर भारतीय को हमारे सशस्त्र बलों और सेना के जवानों पर गर्व है. प्रत्येक भारतीय चाहे वो किसी भी क्षेत्र, जाति, धर्म का क्यों न हो, हमारे सैनिकों के प्रति अपनी खुशी और समर्थन अभिव्यक्त करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है.

]]>