मसूड़ों का कालापन इन समस्याओ की तरफ करता है इशारा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 05 Feb 2020 08:10:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मसूड़ों का कालापन इन समस्याओ की तरफ करता है इशारा, जाने इसका इलाज http://www.shauryatimes.com/news/77171 Wed, 05 Feb 2020 08:10:49 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=77171 मसूड़ों का काला पड़ना एक गंभीर समस्या है जिन्हे अक्सर लोग नज़रअंदाज करते है लेकिन ऐसा करने से ये समस्या बढ़ भी सकती है। मसूड़ों का काला पढ़ना कई कराने से हो सकता है जैसे की इनमे कीड़े लगाना , ऐसा होने पर मसूड़ों में दर्द भी उतपन्न होने लगता है और आगे जाकर ये कमजोर होकर टूटने लगते है।

इसके अलावा बहुत अधिक धूम्रपान करने से भी मसूड़ों में कालापन आने लगता है जो देखने में भद्दा लगता है मसूड़ों में दर्द भी होने लगता है और ये मुँह के सेहत के लिए भी हानिकारक होता है इसलिए धूम्रपान से दूर ही रहना चाहिए। इसके अलावा बहुत अधिक मीठे का सेवन करने से भी मसूड़ों में कालापन आ जाता है।

इससे बचने के कई उपाय है जिन्हे फॉलो कर आप इससे निजात पा सकते है जिन्हे आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैतो देर किस बात की है आइये जानते है इन उपायों के बारे में …

– मसूड़ों में लौंग का तेल नियमित रूप से लगाने से दर्द तो दूर होता ही है साथ ही इसके कालेपन को भी दूर किया जा सकता है लेकिन येकाम आपको नियमित रूप से करना होगा और धीरे धीरे कालापन दूर हो जाएगा।

– इसके अलावा यदि ये कालापन मसूड़ों में कीड़े लगाने के कारण हो गया है तो इसमें नीम का पेस्ट लगाने से तुरंत फायदा मिलता है इसके लिए हफ्ते भर मसूड़ों में नीम का पेस्ट लगाए ऐसा केने से मसूड़ों में दर्द के साथ ही साथ कालापन भी दूर होने लगेगा।

]]>