महाप्रबंधक की पत्नी गंभीर रूप से घायल – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 24 Jun 2019 19:40:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सीएम की मीटिंग में लखनऊ आ रहे राजकीय निर्माण निगम के महाप्रबंधक की हादसे में मौत http://www.shauryatimes.com/news/46522 Mon, 24 Jun 2019 19:40:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=46522 हादसे में कार चालक ने भी तोड़ा दम, महाप्रबंधक की पत्नी गंभीर रूप से घायल

लखनऊ : वाराणसी में तैनात राजकीय निर्माण निगम के महाप्रबंधक सुधीर कुमार तायल (59) की लखनऊ में सड़क हादसे में मौत हो गयी। हादसे में इनकी पत्नी सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गयीं, जबकि कार चला रहे चालक ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि राजकीय निर्माण निगम के महाप्रबंधक डिप्टी सीएम की समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए लखनऊ आ रहे थे तभी मोहनलालगंज के गौरा गांव के पास यह हादसा हो गया। इस घटना पर डिप्टी सीएम ने शोक जताया है।
इंस्पेक्टर मोहनलालगंज गाऊदीन शुक्ला ने बताया कि, बिजनौर निवासी सुधीर कुमार तायल (59) राजकीय निर्माण निगम में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।

वह मौजूदा समय में इन्दिरानगर के मानस इंक्लेव में परिवार संग रहते थे। बताया जाता है कि सोमवार को वह डिप्टी सीएम की होने वाली समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए सुबह वाराणसी से कार से निकले थे। कार उनका ड्राइवर मुंशी पुलिया निवासी जय नारायण सिंह चला रहा था। कार में सुनील कुमार तायल के साथ उनकी पत्नी संगीता तायल भी मौजूद थीं। मोहनलालगंज के गौरा गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और खड़े ट्रक में घुस गई। आस पास मौजूद लोग सुधीर तायल, उनकी पत्नी संगीता और चालक जय नारायण को उपचार के लिए अस्पताल ले गये। जहां उपचार के दौरान सुधीर तायल और उनके चालक को मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना की खबर मिलते ही परिवार व रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। कई अफसर पोस्टमार्टम गृह पर पहुंच गये। आनन फानन इनका पोस्टमार्टम करा दिया गया।

इसी महीने होना था रिटायर

जीएम की मौत की सूचना पाकर उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के कई अधिकारी व कर्मचारी मोहनलालगंज सीएचसी पहुंच गये। मौके पर जीएम सत्यवीर, वीके सिंह व एके गुप्ता सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। विभाग के अधिकारियों ने बताया की इसी महीने जीएम सुधीर रिटायर होने वाले थे। साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों ने बताया कि दम्पति के संतान नहीं थी। वह दोनो अकेले रहते थे।

]]>