महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बुधवार को सुकमा में बीती रात नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 02 May 2019 06:11:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में लैंड माइंस विस्फोट के बाद दादापूर गांव में नक्सलियों ने बैनर लगाए हैं http://www.shauryatimes.com/news/41569 Thu, 02 May 2019 06:11:44 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=41569 महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में लैंड माइंस विस्फोट के बाद दादापूर गांव में नक्सलियों ने बैनर लगाए हैं. बैनर में हमले की जिम्मेदारी लेते हुए उस इलाके में सड़क निर्माण में लगी कंपनियों और ठेकेदारों को धमकी भी दी गई है. नक्सलियों ने मंगलवार की रात कंस्ट्रक्शन कंपनी की लगभग 50 गाड़ियों को जलाने की जिम्मेदारी ली है. इसे नक्सली कमांडर रामको नरोटी और अन्य महिला नक्सलियों की हत्या का विरोध बताया गया है. साथ ही अन्य नक्सलियों को भी विरोध करने का आह्वान बैनर के जरिए किया गया है.

नक्सलियों ने यहां दो बैनर लगाए हैं. दूसरे में पुल और सड़क निर्माण का विरोध किया गया है. साथ ही कहा गया है कि सरकार पूंजीपतियों की कठपुतली बन गई है. नक्सलियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का विरोध करने का आह्वान किया है.

नक्सलियों ने जिस गांव में बैनर लगाए हैं, वह हमले की जगह से 10 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां अब पुलिस ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र के पुलिस महासंचालक सुबोध जयसवाल ने घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया है.

ज्ञात हो कि बुधवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक बड़ा नक्सली हमला हुआ था. इस हमले में महाराष्ट्र पुलिस के 15 जवान शहीद हो गए. जवानों को ले जा रही गाड़ी का ड्राइवर भी मारा गया. नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट कर पेट्रोलिंग के लिए जा रही गाड़ी को उड़ा दिया है. ये सभी जवान नक्सल विरोधी सी-60 ग्रुप के सदस्य थे.

इससे एक दिन पहले महाराष्ट्र के इसी हिस्से में नक्सलियों ने रात के 11 से 3 बजे के बीच अग्निकांड को अंजाम दिया था. इस इलाके में सड़कों की मरम्मत और नए रास्ते बनाने का काम चल रहा था. इसके लिए जेसीबी और सीमेंट से लदे ट्रक रास्ते में खड़े थे. स्थानीय पुलिस ने बताया था कि यह नक्सली प्रभावित इलाका है. जब काम शुरू हुआ तब कोई भी विरोध नही हुआ था. अचानक बीती रात नक्सलियों नें एक-एक कर 50 से भी जादा गाड़ियां फूंक दी. 

]]>
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बुधवार को सुकमा में बीती रात नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी http://www.shauryatimes.com/news/41560 Thu, 02 May 2019 05:40:47 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=41560  महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बुधवार को हुए नक्सली हमले के बाद छत्तीसगढ़ के सुकमा से भी नक्सली तांडव की खबर आई है. सुकमा में बीती रात नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी. नक्सलियों ने सुकमा जिले के किस्टाराम गांव में इस वारदात को अंजाम दिया. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक नक्सलियों ने मुखबिरी का शक होने पर जन अदालत लगाकर इन ग्रामीणों की हत्या कर दी.

सुकमा में छह नक्सली गिरफ्तार

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बुधवार को ही पु​लिस दल ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. इनमें से चार नक्सलियों पर इनाम घोषित है. सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत किंदरेलपाड गांव के जंगल में पुलिस दल ने छह नक्सलियों कुंजाम सुक्का (30), वेक्को राजा (43), मुचाकी आत्या (30), कुदाम जोगा (28), माडवी लच्छु (35) और माडवी गंगा (32) को गिरफ्तार कर लिया.

अधिकारियों ने बताया था कि जिले के कोंटा थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब किंदरेलपाड गांव के जंगल में था तब वहां मौजूद नक्सली भागने लगे. बाद में पुलिस दल ने घेराबंदी कर सभी नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.अधिकारियों ने बताया कि नक्सली सुक्का नक्सलियों के मि​लि​ट्री बटालियन के कंपनी नंबर एक का सदस्य है. उसके सिर पर 8 लाख रुपए का ईनाम है. वहीं राजा रिवोल्युशनरी पार्टी कमेटी का प्रमुख है. उसके सिर पर 1 लाख रुपए का ईनाम है.

उन्होंने बताया कि लच्छु एरिया मिलिशिया कमांडर है तथा गंगा जनमिलिशिया कमांडर है. दोनों के सिर पर 1-1 लाख रुपए का ईनाम है. अधिकारियों ने बताया कि लच्छु के खिलाफ 11 मार्च, 2017 को सुकमा जिले के भेज्जी क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर हमले में शामिल होने का आरोप है. इस घटना में 12 जवान शहीद हो गए थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में शामिल शेष नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला, वाहनों में आगजनी समेत अन्य मामले दर्ज हैं.

बता दें कि बुधवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट करके पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाया था. इस हमले में 15 जवान शहीद हुए थे और ड्राइवर की भी मौत हुई.

]]>