महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन करके चुनावी मैदान में है – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 25 Apr 2019 06:35:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन करके चुनावी मैदान में है, तो वहीं प्रदेश में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन है http://www.shauryatimes.com/news/40735 Thu, 25 Apr 2019 06:35:05 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=40735 लोकसभा चुनाव 2019 के तहत महाराष्‍ट्र की 48 सीटों पर मतदान होना है. इसके तहत अहमदनगर लोकसभा सीट पर 23 अप्रैल को तीसरे चरण के तहत मतदान हुआ. यहां पर करीब  69.93% वोटिंग दर्ज की गई. यहां 2014 के लोकसभा चुनाव में 62.33% मतदान दर्ज किया गया था. महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन करके चुनावी मैदान में है, तो वहीं प्रदेश में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन है.

6 विधानसभा सीटें हैं यहां

महाराष्‍ट्र के अहमदनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें शेवगांव, राहुरी, परमेर, अहमदनगर सिटी, श्रीगोंडा और करजत जामखेड़ शामिल हैं. 1952 से लेकर 1998 तक इस सीट पर कांग्रेस का कब्‍जा रहा था. इसके बाद 1998 में शिवसेना ने यह सीट कब्‍जाई. 1999 में यह बीजेपी के खाते में गई. 2004 में एनसीपी ने इस पर कब्‍जा किया. 2009 और 2014 में यह फिर बीजेपी के पाले में गई.

इस बार ये हैं प्रत्‍याशी

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अहमदनगर सीट से 19 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें निर्दलीयों की संख्‍या 11 है. बीजेपी ने यहां पर सुजय विखे पाटिल को चुनावी मैदान में उतारा है. पाटिल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने संग्राम जगताप को अपना उम्मीदवार बनाया है. वंचित बहुजन आघाडी ने सुधाकर लक्ष्मण को चुनाव मैदान में उतारा है. बहुजन मुक्ति पार्टी ने संजय सावंत को प्रत्याशी बनाया है. 

]]>