महिलाएं नहीं जानती होंगी हेयर रिमूवल के ये विशेष फायदे – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 14 Apr 2021 12:22:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 महिलाएं नहीं जानती होंगी हेयर रिमूवल के ये विशेष फायदे http://www.shauryatimes.com/news/108472 Thu, 15 Apr 2021 10:30:06 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=108472 महिलाओं के लिए बहुत कठिन होता है हेयर रिमूवल क्रीम का चयन करना। आज के समय में तो न जाने कितने हेयर रिमूवल क्रीम्स मार्केट में मौजूद हैं लेकिन क्या वह आपकी त्वचा के लिए सही हैं इसका ज़ायज़ा करना वाकई कठिन है। क्योंकि हर एक कंपनी अलग कंपनियों से बेहतर होने का दावा करती हैं, पर अगर त्वचा विशेषज्ञ की मानें तो त्‍वचा पर इसके ढेर सारे साइड इफेक्‍ट हो सकते हैं।

यहां हम आपको बताने जा रहे है हेयर रिमुवल के बारे में, जाने कि यह कैसे काम करता है और इससे क्या-क्या नुक्सान हो सकता है।

हेयर रिमूवल क्रीम, त्वचा में मौजूद प्रोटीन को तोड़ देती है। इससे बालों की जडे कमजोर हो कर आसानी से निकल आती हैं, लेकिन इससे त्वचा पर भी असर हो सकता है इसलिए त्वचा पर खुजली और जलन हो सकती है।

हेयर रिमूवल क्रीम को कभी भी चेहरे या फिर प्राइवेट एरिया और कोमल त्वचा पर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इसमें रियेएक्शन के चांस ज्यादा होते हैं।

क्रीम को बताये गये समय से ज्यादा भी त्वचा पर नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे जलन, खुजली, सूजन या फिर इससे त्वचा से लाल रंग के रेशे पड़ सकते है।

अगर आप ज्यादा बार इस क्रीम का इस्तेमाल करते हों तो वह जगह का रंग काला भी पड़ सकता है।

इस क्रीम को बड़े ही सोंच समझ कर इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इसके प्रयोग से बालों की ग्रोथ बढती तो है ही साथ में बाल पहले से भी ज्‍यादा मोटे आना शुरु हो जाते हैं।

]]>