महिला का कहना है कि एक 27 साल का युवक काफी वक्त से उसका पीछा कर रहा था – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 27 Dec 2018 07:12:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 महिला का कहना है कि एक 27 साल का युवक काफी वक्त से उसका पीछा कर रहा था http://www.shauryatimes.com/news/24557 Thu, 27 Dec 2018 07:11:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24557

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर एक युवक का निजी अंग काट दिया. मामला बुधवार (26 दिसंबर) को डोंबिवली इलाके के मानपाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र का है. महिला का कहना है कि एक 27 साल का युवक काफी वक्त से उसका पीछा कर रहा था, जिससे परेशान होकर उसने ऐसा कदम उठाया है.

पुलिस अधिकारी ने दी मामले की जानकारी

एक पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित और 42 वर्षीय महिला एक ही मोहल्ले में रहते हैं. हालांकि पुलिस ने दोनों की पहचान जाहिर नहीं की है. महिला ने पुलिस को बताया कि युवक पिछले कुछ सप्ताह से उसका पीछा कर रहा था. 

एक दिन पहले हुआ था पति से झगड़ा

अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले युवक ने महिला के पति को बताया था कि वह उसकी पत्नी को पसंद करता है, जिसके बाद दंपति के बीच झगड़ा हुआ. महिला ने सबक सीखाने के लिए यह कदम उठाया. फिलहाल पुलिस ने महिला और उसको दो सहयोगी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. स्थनीय कोर्ट ने तीनों को पुलिस हिरासत में भेजकर पूछताछ करने को कहा है.

]]>