मां विष्णुप्रिया करेंगी धन वर्षा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 31 Mar 2021 10:20:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राशि के अनुसार करें मंत्र जाप, मां विष्णुप्रिया करेंगी धन वर्षा http://www.shauryatimes.com/news/107389 Wed, 31 Mar 2021 10:20:13 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=107389

मंत्र जाप से देवी-देवताओं की कृपा बहुत आसानी से पाई जा सकती है. ज्योतिष के अनुसार यदि आप अपनी राशि के अनुसार मंत्र जाप करते हैं तो यह और भी ज्यादा शुभफलदायक रहता है. यदि आप मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो अपनी राशि के अनुसार मंत्रों का जाप करना चाहिए. इससे आपकी रुपयों पैसों से संबंधित सभी समस्याएं दूर होती हैं.

जानते हैं कि किस राशि के व्यक्ति को किस मंत्र से माता का जाप करना चाहिए.

मेष राशि
ॐ ऐं क्लीं सौं:

वृषभ राशि
ॐ ऐं क्लीं श्रीं

मिथुन राशि
ॐ क्लीं ऐं सौं:

कर्क राशि
ॐ ऐं क्लीं श्रीं

सिंह राशि
ॐ ह्रीं श्रीं सौं:

कन्या राशि
ॐ श्रीं ऐं सौं:

तुला राशि
ॐ ह्रीं क्लीं श्रीं

वृश्चिक राशि
ॐ ऐं क्लीं सौं:

धनु राशि
ॐ ह्रीं क्लीं सौं:

मकर राशि
ॐ ऐं क्लीं ह्रीं श्रीं सौं:

कुम्भ राशि
ॐ ह्रीं ऐं क्लीं श्रीं

मीन राशि
ॐ ह्रीं क्लीं सौं:
सबसे पहले प्रातः उठकर पूजा के स्थान पर धूप दीप प्रज्वलित करें इसके बाद भगवान को पुष्प, अक्षत, प्रसाद आदि अर्पित करें, तत्पश्चात आसन बिछाकर पूर्वदिशा की ओर मुख करके बैठें. मंत्र जाप के लिए कमलगट्टे की माला का प्रयोग करें. एक बार में कम से कम एक माला मंत्र का जाप अवश्य करें. शुक्ल पक्ष में लक्ष्मीजी की कृपा पाने के लिए इन मंत्रों करना अधिक शुभकारक है.

]]>