मानसून सत्र – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 19 Jul 2021 07:43:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शेयर बाजार में भारी गिरावट http://www.shauryatimes.com/news/111505 Mon, 19 Jul 2021 07:43:46 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=111505
शेयर बाजार में भारी गिरावट

मुंबई। संसद के मानसून सत्र से पहले सोमवार सुबह घरेलू शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 630 अंक से ज्यादा तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगभग 200 अंक लुढ़क गया।

रुपये पर रहे दबाव से शेयर बाजार में निवेश धारणा कमजोर हुई। बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों में शुरू से ही बिकवाली रहने से सेंसेक्स 533.07 अंक की गिरावट के साथ 52,606.99 अंक पर खुला और खुलते ही 52,506.40 अंक तक लुढ़क गया। पिछले कारोबारी दिवस पर यह 53,140.06 अंक पर बंद हुआ था।

खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 387.33 अंक यानी 0.73 प्रतिशत नीचे 52,752.73 अंक पर था। एचडीएफसी बैंक का शेयर ढाई प्रतिशत से अधिक और एचडीएफसी का करीब दो प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा था। इंडसइंड बैंक में डेढ़ फीसदी के आसपास की गिरावट थी।

बीएसई में मझौली कंपनियों के सूचकांक में फिलहाल गिरावट है जबकि छोटी कंपनियों का सूचकांक हरे निशान में है। निफ्टी 168.90 अंक टूटकर 15,754.50 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 15,735.95 अंक तक उतर गया। खबर लिखे जाते समय यह 102.75 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,820.65 अंक पर था।

]]>
सरकार हर तीेखे सवाल का जवाब देगी, विपक्ष सदन में शांत माहौल बनाये: मोदी http://www.shauryatimes.com/news/111491 Mon, 19 Jul 2021 05:32:19 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=111491
सरकार हर तीेखे सवाल का जवाब देगी, विपक्ष सदन में शांत माहौल बनाये: मोदी

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने आज कहा कि सरकार संसद में विपक्ष के तथा जनता के हर तीखे तथा धारदार सवाल का जवाब देने को तैयार है लेकिन इसके लिए विपक्ष को सदन में शांतिपूर्ण माहौल बनाना होगा ।

प्रधानम़ंत्री मोदी ने सोमवार से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से पहले आज संसद भवन परिसर में मीडिया के समक्ष दिये वक्तव्य में सदन में सुचारू कामकाज होने के प्रति उम्मीद जतायी।

उन्होंने कहा, “ सदन में यह सत्र परिणामकारी हो, सार्थक चर्चा के लिए समर्पित हो, देश की जनता जो जवाब चाहती है वो जवाब देने की सरकार की पूरी तैयारी है । सभी विपक्षी नेताओं से आग्रह है कि वे तीखे और धारदार सवाल पूछे और सदन में शांत वातावरण बनाये रखे जिससे सरकर को जवाब देने का मौका मिले। इससे जनता जर्नादन तक सत्य पहुंचाने का मौका मिलता है। इससे जनता का विश्वास बढता है, प्रगति की गति तेज होती है। ”

]]>
विनय विश्वम और मनोज झा ने दिया कार्य स्थगन के प्रस्ताव का नोटिस http://www.shauryatimes.com/news/111485 Mon, 19 Jul 2021 05:18:22 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=111485
विनय विश्वम और मनोज झा ने दिया कार्य स्थगन के प्रस्ताव का नोटिस

नयी दिल्ली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता विनय विश्वम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्यस्थगन के प्रस्ताव का नोटिस दिया है। संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है और इन दोनों नेताओं ने सभापति को पत्र लिखकर नियम 267 के तहत कार्यस्थगन के प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

श्री विश्वम और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कुछ लोगों के फोन टेप किये जाने से संबंधित रिपोर्टों के मुद्दे पर तथा श्री झा ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान लोगों की मौत से संबंधित आंकड़ों में गड़बड़ी के मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है।

]]>
UP विधानमंडल के मानसून सत्र के लिए सत्ता व विपक्ष ने कसी कमर, सर्वदलीय बैठक आज http://www.shauryatimes.com/news/49090 Wed, 17 Jul 2019 09:21:05 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=49090 विधानमंडल का मानसून सत्र गुरुवार से शुरू हो रहा है। इसकी तैयारी के लिए सर्वदलीय बैठक बुधवार को विधानभवन में आयोजित की गई है। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सभी दलीय नेता भी शामिल होंगे। बैठक में सत्र को शांतिपूर्ण तरीके से चलाने पर जोर होगा।

यूपी विधानमंडल के दोनों सदनों में इस बार भी जोरदार हंगामा होना तय है। लोकसभा चुनाव बाद पहली बार सत्र शुरू होने जा रहा है। इसमें विपक्ष अलीगढ़ की घटना सहित कानून-व्यवस्था और गन्ना किसानों का बकाया सहित कई मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है, वहीं राज्य सरकार भी विपक्ष को करारा जवाब देने की तैयारी कर रही है।

सपा, बसपा और कांग्रेस जैसे प्रमुख विपक्षी दल प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहे हैं। इस रणनीति को इन दलों की विधानमंडल दलों की बैठकों में अंतिम रूप दिया जाएगा, जबकि राज्य सरकार भी विपक्षी दलों की रणनीति को विफल करने के लिए अपने मत्रियों को पूरी तैयारी के साथ सदन में आने के निर्देश देने जा रही है।

सर्वदलीय बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित विधानसभा परिसर में की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था की अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिससे सत्र के दौरान विधानभवन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे। विधानसभा मंडप की भी सफाई की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही माइक व कैमरे आदि की चेकिंग का काम भी चल रहा है। सत्र के दौरान सभी वि

]]>