मामा की शादी में जमकर नाचे तैमूर मिया – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 04 Feb 2020 07:48:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मामा की शादी में जमकर नाचे तैमूर मिया, मम्मी करीना संग करवाया फोटोशूट http://www.shauryatimes.com/news/77016 Tue, 04 Feb 2020 07:48:02 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=77016 बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा बेबो कही जाने वाली करीना कपूर इन दिनों नए नए लुक से सभी को हैरान कर रहीं हैं। आज उनके कजिन भाई अरमान जैन की शादी है। वहीं बारात में शामिल होने के लिए करीना कपूर खान अपने पति सैफ और बेटे तैमूर के साथ सजधज कर पहुंची है और अब सभी के कई फोटोज वायरल हो रहे हैं जो दिल को छू लेने वाले हैं। इस दौरान अरमान जैन (Armaan Jain) की बारात में तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) ने कुर्ते पायजामा पहनकर एंट्री मारी है और इस दौरान वह काफी शानदार नजर आए। तैमूर को देखने वाले उन्हें देखते ही रह गए।

वहीं अपने कजिन भाई की बारात में करीना कपूर खान पीले रंग की साड़ी पहनकर पहुंची है और उनकी साड़ी ने सभी का दिल जीत लिया। इस दौरान बरात में जाने से पहले करीना कपूर ने अपने बेटे तैमूर के साथ एक फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रहीं हैं। वहीं तैमूर अली खान अरमान जैन की घुड़चढ़ी में पापा सैफ अली खान के कंधे पर बैठकर मस्ती करते दिखे है जो आप फोटोज में साफ़ देख सकते हैं।मामा की शादी में जमकर नाचे तैमूर मिया, मम्मी करीना संग करवाया फोटोशूट

आपको पता हो बीते दिन अरमान जैन और उनकी होने वाली पत्नी अनीसा मल्होत्रा की संगीत सेरेमनी थी। जिसमें दोनों ने बेहद जमकर डांस किया था और दोनों के डांस ने सभी का दिल जीत लिया था। वहीं अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की संगीत सेरेमनी की फोटोज अब तेजी से वायरल हो रही है और पसंद भी की जा रही है।मामा की शादी में जमकर नाचे तैमूर मिया, मम्मी करीना संग करवाया फोटोशूट

]]>