मालगाड़ियों के संचालन पर रोक 7 नवंबर तक बढ़ी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 03 Nov 2020 09:07:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 रेल मंत्रालय का पंजाब को झटका, मालगाड़ियों के संचालन पर रोक 7 नवंबर तक बढ़ी http://www.shauryatimes.com/news/89253 Tue, 03 Nov 2020 09:07:00 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=89253 पंजाब में मालगाड़ियों के संचालन की मांग कर रही राज्य सरकार को रेल मंत्रालय ने फिर झटका दिया है। मंत्रालय ने मालगाड़ियों के परिचालन पर बढ़ाई रोक 7 नवंबर तक कर दी है। पहले यह रोक 2 नवंबर तक लगी थी। पंजाब में मालगाड़ियों के न आने से बारदाना भी नहीं आ रहा है, जिससे मंडियों में ढुलाई का काम प्रभावित हो रहा है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस संबंध में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी पत्र लिखा था।

उधर, पंजाब के तीन मंत्रियों पर आधारित कैबिनेट सब कमेटी ने चार नवंबर को 30 किसान संगठनों को बातचीत के लिए फिर बुलाया है। इस बैठक का आयोजन किसान भवन में होगा। किसानों के साथ बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, सुखजिंदर सिंह रंधावा व सुखबिंदर सिंह सरकारिया के अलावा मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कैप्टन संदीप संधू भी शामिल होंगे।

पांच नवंबर को देशव्यापी चक्का जाम का एलान करने वाले 30 किसान संगठनों पर आधारित सात सदस्यीय तालमेल कमेटी के सदस्य बूटा सिंह बुर्जगिल ने कहा कि कैबिनेट सब कमेटी ने बैठक का एजेंडा नहीं बताया है। फिर भी हम बातचीत के लिए तैयार हैं।

]]>