मिलाया इस जाने-माने डायरेक्टर से हाथ – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 08 Mar 2019 07:48:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ‘गली बॉय’ रणवीर सिंह फिर करेंगे बड़ा धमाका, मिलाया इस जाने-माने डायरेक्टर से हाथ http://www.shauryatimes.com/news/34992 Fri, 08 Mar 2019 07:48:09 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=34992 बीते साल के अंतिम महीने से लेकर अब तक बॉक्स ऑफिस इंडिया पर बॉलीवुड के ‘सिंबा’ और ‘गली बॉय’ रणवीर सिंह ने कब्जा कर रखा है. वहीं अब रणवीर ने अपनी बादशाहत को बरकरार रखने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. जी हां! ऐतिहासिक, म्यूजिकल जैसी कई वैरायटी के बाद अब रणवीर ने कॉमेडी की तरफ रुख किया है. इसके चलते रणवीर ने अब एक जाने-माने डायरेक्टर का हाथ थाम लिया है.

रणवीर सिंह हमेशा अपने गेटअप और डिफरेंट टाइप रोल्स से अपने दर्शकों को चौंकाते रहते हैं. ऐसे में रणवीर से जुड़ी ताजा खबर सामने आई है. रणवीर एक बार फिर एक जबरदस्त फिल्म देने की तैयारी कर रह हैं जिसके उन्होंने डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ एक फिल्म साइन की है.

हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार रणवीर सिंह ने राजकुमार संतोषी के इस अलगे प्रोजेक्ट के लिए हां बोल दिया है. इस फिल्म को लेकर लंबे समय से बात चल रही थी. खबरों की माने तो इस धमाकेदार फिल्म की शूटिंग इसी साल के आखिर में यानी दिसंबर 2019 में शुरू हो जाएगी.

बता दें कि कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि राजकुमार संतोषी सलमान खान और आमिर खान स्टारर ”अंदाज अपना अपना” के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. तो यह भी संभव है कि इसी फिल्म के लिए रणवीर को साइन किया गया हो. लेकिन अब देखना यह होगा कि फिल्म में दूसरे हीरो के रूप में किसी फाइनल किया जाएगा.

बता दें कि इस फिल्म में अब तक फीमेल एक्ट्रेस को लेकर भी कोई जानकारी नहीं मिली है. हो सकता है कि राजकुमार संतोषी इस फिल्म में नए चेहरों को मौका दें. फिल्म को इरोज एंटरटेनमेंट के अंतर्गत प्रोड्यूस किया जाएगा.

]]>