मिलेगा फायदा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 21 Apr 2021 11:39:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बालों के झड़ने की समस्या है तो आंवले का करें इस्तेमाल, मिलेगा फायदा http://www.shauryatimes.com/news/109393 Thu, 22 Apr 2021 11:28:47 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=109393 क्या आप भी अपने बालों के झड़ने की समस्या से परेशान है तो हम आपको कुछ तरीको के बारे में बताने जा रहे है जो आपकी बालो के झड़ने की समस्या को दूर कर सकते है।।

1-अगर आपके बाल ज़रूरत से ज़्यादा झड़ते है तो आंवले का इस्तेमाल आपके लिए फायेमंद हो सकता है। आंवले में भरपूर मात्रा में आयरन, कैल्सियम, फॉस्फोरस जैसे नूट्रिएन्ट्स होने के अलावा विटामिन-सी, एंटी ऑक्सीडेंट्स और एंटी माइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं। जो आपके झड़ते हुए बालो को रोक सकते है। इसे अपने बालों पर लगाने से पहले आंवले के पाउडर में नींबू का रस मिलाकर अपने बालो की जड़ो में लगाए।जब ये सूख जाए तो इसे हल्के गर्म पानी से धो ले।

2-सिरका भी हमारे बालो के लिए बहुत फायदेमंद होता है।सिरके से बालो को धोने से बाल बाउंसी बन जाते हैं। इसे अपने बालो पर इस्तेमाल करने के लिए अपने बाल धोने के पानी में थोड़ा सा सिरका मिलाकर अपने बालो को धोये।

3-रीठा में भरपूर मात्रा में एंटी इंफ्लामेंट्री और एंटी माइक्रोबियल गुण पाए जाते है।जिसके इस्तेमाल से  बाल मजबूत होने के साथ-साथ घने भी बनते हैं। यह बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।इसे अपने बालो पर लगाने के लिए बाल धोने से पहले करीब 4 घंटे पहले पानी में भीगो दें। उसके बाद इसके पानी से अपने बालों को धोएं। ऐसा आप हफ्ते में दो से तीन बार कर सकती है।

]]>
रात भर भिगोकर सुबह खाली पेट अखरोट का करे सेवन, मिलेगा फायदा http://www.shauryatimes.com/news/87029 Tue, 13 Oct 2020 11:28:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=87029 हर व्यक्ति अपनी सेहत का ध्यान रखता है और उसके लिए वह उन सभी चीज़ों का सेवन करता है जो उन्हें फिट बनाए रखे. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं अखरोट खाने के फायदे. जी दरअसल अखरोट एक ड्राय फ्रूट है और इसे खाने के ऐसे ऐसे फायदे होते हैं कि आपने कभी नहीं सुने होंगे. जी हाँ, आइए जानते हैं आज अखरोट खाने के बेहतरीन फायदों के बारे में.

रात भर भिगोकर सुबह खाएं खाली पेट  – आप अगर अधिक फायदे चाहते हैं तो रात में 2 अखरोट को भिगोकर रख दें और सुबह के समय खाली पेट इसे खा लें। ऐसा करने से कई बीमारियों से आपको छुटकारा मिल जाएगा.

​डायबीटीज में फायदेमंद – जी दरअसल ब्लड शुगर और डायबीटीज से बचना चाहते हैं तो भीगे हुए अखरोट का सेवन करना चाहिए। जी दरअसल बहुत सी स्टडीज में यह बात सामने आयी है कि जो लोग रोजाना 2 से 3 चम्मच अखरोट का सेवन करते हैं, उनमें टाइप-2 डायबीटीज होने का खतरा कम हो जाता है और अखरोट ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है जिससे डायबीटीज का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है.

कब्ज दूर कर पाचन में मददगार – अखरोट फाइबर से भरपूर होता है, जो पाचन प्रणाली को दुरुस्त रखता है। इसी के साथ पेट सही रखने और कब्ज से बचने के लिए फाइबर युक्त चीजें खानी जरूरी है ऐसे में आप रोजाना अखरोट का सेवन कर सकते हैं.

​कैंसर के खतरे को कम करता है – अब तक हुई कई स्टडीज में यह बात सामने आ चुकी है कि अखरोट का सेवन करने से ब्रेस्ट कैंसर, प्रॉस्टेट कैंसर और कोलोरेक्टल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के खतरे को कम किया जा सकता है।  जी हाँ, अखरोट में पॉलिफेनॉल इलागिटैनिन्स पाए जाते हैं जो कई तरह के कैंसर के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने में मदद करता है।

]]>
बैंकों में ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए निर्मला सीतारमण ने बनाई नई योजना, मिलेगा फायदा http://www.shauryatimes.com/news/85829 Fri, 02 Oct 2020 07:45:06 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=85829 बैंकों में ग्राहकों को बेस्ट से बेस्ट सुविधाएं देने के लिए फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीमारमण (Nirmala Sitharaman) ने एक बड़ा फैसला करने की बात कही है. बैंकों से ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए रिजनल भाषाओं (regional languages) को समझने और उसमें बातचीत करने वाले अधिकारियों का कैडर बनाने के लिए कहा है. सीतरामण ने कहा कि यह सही मायने में उन्हें भारतीय प्रशासनिक सर्विस (Indian Administrative Services) जैसी अखिल भारतीय सेवाओं (All India Services) के जैसे बनाएगा. बता दें कि मंत्री ने पब्लिक सेक्टर के बैंकों के अधिकारियों के लिए सतर्कता निरोधक मोड्यूल (anti-vigilance module) समेत ट्रेनिंग से जुड़े प्रोग्राम शुरू किए जाने के मौके पर यह बात कही है.
कई क्षेत्रों में हिंदी समझी नहीं जाती वहां के लिए लोकल भाषा बोलने वालों की जरूरत 
सीतारमण ने कहा कि कई क्षेत्रों में हिंदी समझी नहीं जाती. उन बैंक के अधिकारियों को ग्राहकों को सर्विस देने के लिए लोकल भाषा सीखने की जरूरत है. ऐसे में बैंकों का यह दावा करने का कोई मतलब नहीं है कि वे ऑल इंडिया लेवल पर उनकी उपस्थिति है. उन्होंने कहा, हमें ऐसे लोगों के कैडर की जरूरत है जो उस राज्य की भाषा समझ सके जहां उनकी तैनाती होती है.

ब्रांच में स्थानीय लोग आते हैं, पर वहां के अधिकारी लोकल भाषा नहीं बोल पाते- FM 

फाइनेंस मिनिस्टर ने कहा कि बैंकों में नियुक्ति ऑल इंडिया लेवल पर होती है. लेकिन अधिकारियों की नियुक्ति अगर वैसे राज्य में दूर-दराज क्षेत्र में होती है, जहां हिंदी नहीं बोली जाती और वे स्थानीय (लोकल) भाषा बोल नहीं पाते. मेरे पास ऐसे कई मामले आये जिससे यह पता चला कि ब्रांच में स्थानीय लोग आते हैं, पर वहां काम कर रहे अधिकारी लोकल भाषा नहीं बोल पाते.

सीतारमण ने जोर देकर कहा कि अधिकारियों को खासकर नई नियुक्ति के मामले में यह जरूरी है कि स्वेच्छा के आधार यह निर्णय किया जाए कि वे किस भाषा में विशेषज्ञता प्राप्त करना चाहते हैं. बता दें कि पिछले साल संसद में दक्षिणी राज्यों के कई सदस्यों ने लोकल भाषा में बैंक अधिकारियों के सहज नहीं होने के मामला उठाया था. उस समय फाइनेंस मिनिस्टर ने कहा था कि वह कर्नाटक जैसे दक्षिणी राज्यों के सांसदों की मांग पर गौर कर रही हैं कि नियुक्ति परीक्षा स्थानीय भाषा में भी हो.

बैंक सेक्टर में मातृभाषा अधिकारी का होना इसलिए है जरूरी 
इस मौके पर मुख्य सतर्कता आयुक्त (Chief Vigilance Commissioner -CVC) संजय कोठारी (Sanjay Kothari) ने कहा कि सिविल सेवा की तरह बैंक सेक्टर में मातृभाषा (Mother toungue) के अलावा एक से अधिक भाषा सीखने की संभावना टटोली जानी चाहिए. ताकि लोगों की बातों को अच्छी तरह से समझा जा सके. सीतारमण ने कहा कि कोठारी के पदभार संभालने के बाद CVC ने काफी बदलाव किए हैं. उन्होंने स्वयं बैंक क्षेत्र के प्रति रूचि दिखाते हुए कई सकारात्मक विचार दिये. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि CVC से डरने की जरूरत नहीं है. इसके बजाए उन्हें उनके साथ मिलकर और जागरूक होकर काम करने की जरूरत है.

]]>
चुकंदर का जूस देगा चमत्कारी लाभ, मिलेगा फायदा http://www.shauryatimes.com/news/58855 Thu, 03 Oct 2019 05:02:30 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=58855 चुकंदर आपके हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होता है। डॉक्टर से लेकर घर में बूढ़े दादा-दादी का भी मानना है कि चुकंदर का जूस, या इसे सलाद के रूप में खाने आप हमेशा जवां महसूस करते हैं। आज हम आपको चुकंदर के ऐसे फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बाद आपको किसी भी तरह बीमारियां छू भी नहीं सकती।

अगर आप रेगुलर अपनी डाइट में चुकंदर को शामिल करते हैं तो आपको खून की कमी नहीं होगी साथ ही आपका बीपी, शुगर लेवल हमेशा ठीक रहेगा। बता दें कि चुकंदर में आयरन, सोडियम, पोटेशियम, फास्फोरस आपके शरीर को एनर्जी प्रदान करती है है साथ ही यह आपको सभी तरह की बीमारियों से दूर रखती है। आयरन के साथ- साथ चुकंदर में पोटैशियम भी पाया जाता है। चुकंदर से शरीर में मौजूद हर चीज अच्छे ढंग से काम करती हैं।

साथ ही साथ शरीर में पोटैशियम की कमी के कारण कमजोरी, ऐंठन और थकान महसूस होती है। एनीमिया से परेशान लोगों के लिए चुकंदर एक वरदान की तरह है। इसमें मौजूद आयरन शरीर में खून की कमी को दूर करने के साथ-साथ ब्लड को प्यूरीफाई भी करती है. चुकंदर का जूस पीने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है रोजाना चुकंदर के जूस का सेवन करने से सिस्टोलिक और डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है।

वहीं एक 2011 की रिपोर्ट के मुताबिक चुकंदर का जूस पीने से डिमेंशिया का खतरा भी काफी कम हो जाता है। दरअसल, चुकंदर के जूस में भारी मात्रा में नाइट्रेट होता है जिसके कारण बढ़ती उम्र में चुकंदर हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह दिमाग में ब्लड फ्लो को तेज करता है। जिससे उनको भूलने की बीमारी नहीं होती है।

]]>