मिसाइलें दाग कर दक्षिण चीन सागर में चीन ने बढाई अपनी गतिविधियां : अमेरिका – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 29 Aug 2020 05:13:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मिसाइलें दाग कर दक्षिण चीन सागर में चीन ने बढाई अपनी गतिविधियां: अमेरिका http://www.shauryatimes.com/news/82321 Sat, 29 Aug 2020 05:13:00 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=82321 अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन ने गुरुवार को कहा कि चीन ने मध्यम दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें दाग कर दक्षिण चीन सागर में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। इस क्षेत्र में मिसाइलों के परीक्षण समेत उसके सैन्य अभ्यास के फैसले से अमेरिका चिंतित है। चीन ने बुधवार को दक्षिणी हैनान प्रांत और पार्सल द्वीप समूह के बीच वाले इलाके में मिसाइलें दागी थीं। इनमें एक ‘कैरियर किलर’ मिसाइल भी बताई गई थी, जो विमानवाहक पोत को नष्ट करने में सक्षम है। विश्लेषकों का मानना है कि यह मिसाइल अमेरिकी विमानवाहक पोतों पर हमले के इरादे से विकसित की गई है।

पेंटागन ने एक बयान में कहा कि मिसाइल परीक्षण समेत चीन की अन्य गतिविधियों से विवादित दक्षिण चीन सागर में स्थिति और अस्थिर होती है। यह सैन्य अभ्यास दक्षिण चीन सागर क्षेत्र पर चीन के गैरकानूनी दावे का एक और उदाहरण है। चीन ने हाल ही में यह एलान किया था कि वह 23 से 29 अगस्त के दौरान क्षेत्र में मिसाइल परीक्षण समेत सैन्य अभ्यास करेगा। ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में इस विवादित समुद्री क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों पर चीन के दावों को खारिज कर दिया था। चीन लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता है। इसका अमेरिका और कई क्षेत्रीय देश विरोध करते हैं।

]]>