मिस्र को 3-1 से मात दी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 20 Jun 2018 06:50:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 फीफा: रूस का विजय अभियान जारी है ,मिस्र को 3-1 से मात दी http://www.shauryatimes.com/news/3897 Wed, 20 Jun 2018 06:50:01 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=3897 फीफा वर्ल्ड कप 2018 में मेजबान देश रूस ने अपना विजय अभियान जारी रखते अपने दूसरे मुकाबले में  मिस्र को 3-1 से मात दी. रूस ने दूसरे हाफ में 15 मिनट के अंदर ये तीनो गोल किये. इसी जीत के साथ रूस अब फीफा विश्व कप के नॉकआउट दौर की और कदम बढ़ा चुका है.फीफा वर्ल्ड कप 2018 में मेजबान देश रूस ने अपना विजय अभियान जारी रखते अपने दूसरे मुकाबले में  मिस्र को 3-1 से मात दी. रूस ने दूसरे हाफ में 15 मिनट के अंदर ये तीनो गोल किये. इसी जीत के साथ रूस अब फीफा विश्व कप के नॉकआउट दौर की और कदम बढ़ा चुका है.    मैच में मिस्र के स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सलाह ने चोट से उबरने के बाद मैदान पर उतारकर टीम के लिए पेनल्टी गोल भी किया मगर ये मैच के लिहाज से नाकाफी रहा जिसके बाद 28 साल बाद पहला विश्व कप खेल रहे मिस्र पर लगातार दो हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. इस मैच में अहमद फातही ने 47वें मिनट में आत्मघाती गोल दागकर रूस की आहे और आसान बना दी. यह इस टूर्नामेंट का अब तक का किया गया 5वां आत्मघाती गोल था.    रूस के लिए डेनिस चेरिशेव और आर्तियोम ज्युबा ने गोल दागकर रूस को 3-0 की बड़ी बढ़त दिला दी. रूस ने अपने पहले मुकाबले में सऊदी अरब को 5-0 से रौंदा था. चेरिशेव का यह इस विश्व कप में तीसरा गोल था और सर्वाधिक गोल करने वालों की सूची में क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी तीन गोल के साथ प्रथम पायदान पर है.  मैच का पहला हाफ गोल रहित रहा था.

मैच में मिस्र के स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सलाह ने चोट से उबरने के बाद मैदान पर उतारकर टीम के लिए पेनल्टी गोल भी किया मगर ये मैच के लिहाज से नाकाफी रहा जिसके बाद 28 साल बाद पहला विश्व कप खेल रहे मिस्र पर लगातार दो हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. इस मैच में अहमद फातही ने 47वें मिनट में आत्मघाती गोल दागकर रूस की आहे और आसान बना दी. यह इस टूर्नामेंट का अब तक का किया गया 5वां आत्मघाती गोल था.

रूस के लिए डेनिस चेरिशेव और आर्तियोम ज्युबा ने गोल दागकर रूस को 3-0 की बड़ी बढ़त दिला दी. रूस ने अपने पहले मुकाबले में सऊदी अरब को 5-0 से रौंदा था. चेरिशेव का यह इस विश्व कप में तीसरा गोल था और सर्वाधिक गोल करने वालों की सूची में क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी तीन गोल के साथ प्रथम पायदान पर है.  मैच का पहला हाफ गोल रहित रहा था. 

]]>