मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘अक्षमता’ के कारण वह विपक्षी गठबंधन से बाहर निकल – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 10 Jun 2019 10:32:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा के साथ हमारा कोई मतभेद नहीं है और बिहार में एनडीए में सबकुछ ठीक है http://www.shauryatimes.com/news/44957 Mon, 10 Jun 2019 10:32:43 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=44957 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई महीनों बाद आज एक बार फिर से लोक संवाद में लोगों की बातें सुनीं और फिर प्रेस से बात करते हुए उनके प्रश्नों का जवाब दिया। सीएम नीतीश ने कहा कि भाजपा के साथ हमारा कोई मतभेद नहीं है। हमारा जैसा पहले संबंध था वैसा ही मजबूत संबंध आज भी है। बिहार में एनडीए में सबकुछ ठीक है।

सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार के दौरान गिरिराज के बयानों पर कहा कि चुनाव में जनता अपना फैसला सुना चुकी है। हमने बुनियाद और विचार से ना कभी समझौता किया है और ना ही करेंगे। सूखे और लॉ एंड ऑर्डर की हमें चिंता है और 25 जून को हम दोबारा इस मुद्दे को देखेंगे।

नीतीश कुमार ने कहा कि नीति आयोग की बैठक में हम शामिल होंगे। विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर हम आज भी कायम हैं और इस मुद्दे को फिर से उठाएंगे। प्रशांत किशोर मामले पर सीएम नीतीश ने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है।

वहीं, एईएस से मुजफ्फरपुर जिले में हो रही बच्चों की मौत पर सीएम नेे कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस पूरे मामले पर नजर रख रहा है। बरसात से पहले ये बीमारी हर साल बिहार में कहर बरपा रही है। इसकी पूरी जांच की जा रही है। लोगों को इस बीमारी को लेकर जागरूक कराना होगा। हर साल बच्चे काल की गाल में समा जा रहे हैं। ये चिंता का विषय है।

आज मुख्यमंत्री ने राजस्व एवं भूमि सुधार, मद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन शिक्षा, गृह विभाग, समाज कल्याण, सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित सुझाव लिया। कार्यक्रम में सीएम के साथ कई विभाग के मंत्री और आलाधिकारी मौजूद रहे। सीएम नीतीश कुमार का लोकसंवाद कार्यक्रम चुनाव के कारण पिछले तीन महीनों से स्थगित था।

]]>
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसा है और कहा है कि लोगों को देश की नहीं वोट की चिन्ता है http://www.shauryatimes.com/news/30611 Mon, 04 Feb 2019 10:46:53 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=30611  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आएगा वैसे-वैसे देश में चुनावी हथकंडे खूब देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले एक महीने तक कुछ भी हो सकता है।पटना में लोक संवाद के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश ने पश्चिम बंगाल प्रकरण पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया और कहा कि मैं शुरू से ही ऐसे मसलों पर कोई टिप्पणी नहीं करता हूं।

उपेन्द्र कुशवाहा पर लाठीचार्ज मामले पर नीतीश कुमार ने कहा कि टीवी पर सब दिखाया गया, पुलिस को हिट किया गया। नीतीश कुमार ने कहा कि संवैधानिक मामले में हम क़ानून का पालन करते हैं। लेकिन जो लोग ऐसा नहीं कर रहे हैं, उनसे ये सवाल पूछिए। उन्होंने कहा कि आज किसी को भी देश की चिंता नहीं है, बस वोट की चिंता है। 

नीतीश ने राहुल की पटना रैली पर तंज कसते हुए कहा कि केवल लोग ही महागठबंधन का जिक्र कर रहे हैं, जबकि राहुल गांधी ने भी मंच से केवल गठबंधन का जिक्र किया था। 

राम मंदिर के मुद्दे पर एक बार फिर से अपना और अपनी पार्टी जेडीयू का स्टैंड साफ़ करते हुए नीतीश ने कहा कि फिलहाल ये मामला कोर्ट में है और इसको लेकर जेडीयू का स्टैंड साफ़ है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में कोर्ट का जो फ़ैसला होगा वो जेडीयू को मान्य है नहीं तो आम सहमति से ही मंदिर का फ़ैसला होना चाहिए। सीएम ने कहा कि इस मामले में कौन क्या करता है, कौन क्या कहता है इससे जेडीयू को कोई मतलब नहीं है?

]]>
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘अक्षमता’ के कारण वह विपक्षी गठबंधन से बाहर निकल http://www.shauryatimes.com/news/27901 Wed, 16 Jan 2019 06:11:21 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=27901 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर रूख अख्तियार करने में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘अक्षमता’ के कारण वह विपक्षी गठबंधन से बाहर निकल गए. नीतीश कुमार ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने 2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 40 सीटें दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल ने उन्हें निराश किया जब उन्होंने ‘‘कोई बयान तक नहीं दिया, जिससे कि (गठबंधन छोड़ने के बारे में) मैं दोबारा विचार कर सकता था.’’

नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘हमेशा से मेरा रुख रहा है कि अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता से कोई समझौता नहीं होगा. उनकी कार्यशैली इस तरह की थी कि मेरे लिये काम करना मुश्किल होता जा रहा था. सभी स्तरों पर हस्तक्षेप था. उनके लोग अपने फरमानों के साथ थाने में टेलीफोन करते थे.’’ उन्होंने एक निजी समाचार चैनल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ये बातें कहीं.

अमित शाह ने दो बार प्रशांत किशोर को जद (यू) में शामिल करने को कहा
इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार की रात दावा किया कि उन्हें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर को जद (यू) में शामिल कर लेने का दो बार सुझाव दिया था. नीतीश कुमार ने चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर को अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर देखने से जुड़े सवाल पर यह बात कही.

प्रशांत किशोर को पिछले साल सितंबर में जद (यू) में शामिल किया गया था और उसके कुछ ही हफ्ते बाद उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया गया था. इससे ऐसी अटकलें लगने लगी कि नीतीश कुमार उन्हें अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाने के बारे में सोच रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘वह हमारे लिए नए नहीं हैं. उन्होंने हमारे साथ 2015 के विधानसभा चुनाव में काम किया था. थोड़े समय के लिये वह कहीं और व्यस्त थे. कृपया मुझे बताने दें कि अमित शाह ने मुझे दो बार किशोर को जद (यू) में शामिल करने को कहा था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रशांत किशोर को समाज के सभी तबके से युवा प्रतिभाओं को राजनीति की ओर आकर्षित करने का काम सौंपा गया है. राजनीतिक परिवारों में नहीं जन्मे लोगों की राजनीति से पहुंच दूर हो गई है.’’

नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘मुझे प्रशांत किशोर से काफी लगाव है. लेकिन, उत्तराधिकारी जैसी बातें हमें नहीं करनी चाहिये. यह राजशाही नहीं है.’’

]]>