मुजफ्फरपुर में बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक की नोक पर पूर्व विधायक के कर्मचारी से लूटे 26.45 लाख रुपये – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 25 Aug 2020 09:35:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मुजफ्फरपुर में बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक की नोक पर पूर्व विधायक के कर्मचारी से लूटे 26.45 लाख रुपये http://www.shauryatimes.com/news/82041 Tue, 25 Aug 2020 09:35:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=82041 बिहार के मुजफ्फरपुर में अहियापुर थाना के सहबाजपुर-राघोपुर चौक पर दिनदहाड़े मंगलवार को बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के कर्मचारी मुकेश कुमार सिंह 26.45 लाख रुपये लूट लिया।

पिस्टल के बल अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। कर्मचारी के साथ उठा पठक हुई। लेकिन अपराधी पुराना जीरोमाइल व अहियापुर की ओर भाग निकला। सिटी एसपी नीरज कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। साथ ही कर्मचारी व पूर्व विधायक से भी गहनता से जानकरी ली।

सिटी एसपी नीरज कुमार ने बताया कि सीसीटीवी ने अपराधी कैद हो गए है। उनकी पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। दूसरी ओर कर्मचारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि वे पूर्व विधायक के घर से 26.45 लाख रुपये लेकर मोतिहारी के लिए बाइक से जा रहा था। बाइक के डिक्की में रुपये रखे हुए था। जिसे तीन बाइक सवार सात अपराधियों ने पिस्टल के बल लूट लिया। मौके से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

]]>