मुस्लिम सहेली को किडनी दान करना चाहती है सिख लड़की – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 01 Dec 2018 06:07:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 परिवार कर रहा विरोध, पहुंच गई अदालत,मुस्लिम सहेली को किडनी दान करना चाहती है सिख लड़की http://www.shauryatimes.com/news/20800 Sat, 01 Dec 2018 06:07:34 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=20800  जम्मू-कश्मीर में एक सिख लड़की अपनी एक मुस्लिम सहेली की जान बचाने के लिए उसे अपनी किडनी दान करना चाहती है, लेकिन उस लड़की के परिजन उसका विरोध कर रहे हैं, जिससे प्रक्रिया में देरी हो रही है. इसलिए, अब उन्हें अदालत का रुख करना पड़ा है.

जम्मू के उधमपुर इलाके की एक सिख सामाजिक कार्यकर्ता मंजोत सिंह कोहली (23) ने अपनी एक किडनी 22 वर्षीय मुस्लिम सहेली समरीन अख्तर को दान करने का फैसला किया है, जो राजौरी जिला निवासी है.

कोहली ने कहा, ‘‘हम पिछले चार साल से सहेली हैं और मैं भावनात्मक रूप से उससे जुड़ी हुई हूं. साथ ही, मानवता में मेरा दृढ़ विश्वास है जो मुझे मुझे किडनी दान करने के लिए प्रेरित कर रहा है.’’ 

कोहली ने कहा कि उन्होंने बिना किसी देरी के यह प्रक्रिया पूरी करने के लिए अदालत का रुख किया है.

]]>