मेघालय : विडियो देखकर भी परिजन नहीं कर पाए मजदूर के शव की शिनाख्त – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 19 Jan 2019 05:38:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मेघालय : विडियो देखकर भी परिजन नहीं कर पाए मजदूर के शव की शिनाख्त http://www.shauryatimes.com/news/28395 Sat, 19 Jan 2019 05:38:53 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=28395 कोयला खदान में पानी भरने की वजह से फंसे 15 श्रमिकों में से एक का शव नौसेना के गोताखोरों ने बुधवार को खोज निकाला था, लेकिन इन श्रमिकों में से पांच के परिजन शव की शिनाख्त नहीं कर पाए। नौसेना ने श्रमिकों की खोज के लिए मानव रहित रिमोट संचालित व्हीकल को पानी के भीतर उतारा था जो वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है। 

शव के क्षत विक्षत होने का डर 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नौसेना के अधिकारियों को पानी के नीचे करीब 160 फीट नीचे एक श्रमिक का शव दिखा तो उसे आरओवी से ही बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने यह कह कर शव को बाहर निकालने के लिए मना किया कि पानी में गल जाने के कारण जोर लगाए जाने पर यह क्षत विक्षत हो सकता है।

नहीं कर पाया शिनाख्त 

जानकारी के लिए बता दें ऐसे में शव की पहचान करना बेहद मुश्किल हो जाएगा। इस पर नौसेना ने पांच श्रमिकों के परिवारों को वीडियो रिकॉर्डिंग दिखा कर शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश की, लेकिन इनमें से कोई भी शिनाख्त नहीं कर पाया। बता दें की पिछले 13 दिसंबर से कोयला खदान में पानी भरने की वजह से तक़रीबन 15 श्रमिक फंसे है.

]]>