मेजबान के लिए यशस्वी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 31 Mar 2019 18:20:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मेजबान के लिए यशस्वी, आदित्य व अंकित ने जीते स्वर्ण पदक http://www.shauryatimes.com/news/37614 Sun, 31 Mar 2019 18:20:41 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=37614 प्रदेशीय कैडेट, जूनियर, अंडर-21 व सीनियर बालक व बालिका कराटे प्रतियोगिता

लखनऊ : लखनऊ के यशस्वी पाल, आदित्य सिंह, अंकित चौरसिया ने प्रदेशीय कैडेट, जूनियर, अंडर-21 व सीनियर बालक व बालिका कराटे प्रतियोगिता में दूसरे दिन मेजबान की झोली में स्वर्ण पदक डाले। जानकीपुरम स्थित राक गार्डन कराटे अकादमी में चल रही इस प्रतियोगिता में यूपी को गौतमबुद्धनगर से कड़ी चुनौती मिल रही है। चैंपियनशिप में आज दूसरे दिन लखनऊ के खिलाड़ियों ने अब तक छह स्वर्ण, आठ रजत व छह कांस्य जीत चुके है।
गौतमबुद्धनगर के खिलाड़ी अब तक नौ स्वर्ण, 11 रजत व सात कांस्य जीतकर सबसे आगे हैं। यशस्वी पाल ने जूनियर बालिका काता (16-17 वर्ष) और आदित्य सिंह ने जूनियर बालक काता (16-17वर्ष), अंकित चौरसिया ने अंडर-21 पुरूष काता में स्वर्ण पदक जीता। आज के पदक विजेताओं को सरदार परविंदर सिंह (सदस्य, यूपी अल्पसंख्यक आयोग) ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया व महासचिव जसपाल सिंह भी मौजूद थे।

]]>