मेरठ के सरधना क्षेत्र से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने एक बार फिर विवादित बयान दिया – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 04 May 2019 06:54:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मेरठ के सरधना क्षेत्र से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने एक बार फिर विवादित बयान दिया http://www.shauryatimes.com/news/41689 Sat, 04 May 2019 06:54:52 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=41689 मेरठ के सरधना क्षेत्र से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. संगीत सोम ने इस बार फेसबुक का सहारा लेकर उस पर एक वीडियो जारी किया है. अपने वीडियो में उन्होंने कहा है कि बुर्के के चलते आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा है और बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान हो रहे हैं. ऐसे में उन्होंने देश में जल्दी बुर्के पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

बीजेपी विधायक संगीत सोम ने यह भी कहा कि कुछ कलाकार घूंघट पर भी प्रतिबंध लगाने की बात कर रहे हैं. ऐसे लोग देश में सांप्रदायिकता फैला रहे हैं. घूंघट की आड़ में कभी आतंकवाद नहीं हुआ है.

बता दें कि इससे पहले यूपी के ही अमरोहा से बीजेपी के लोकसभा प्रत्‍याशी कंवर सिंह तंवर ने भी ऐसे ही आरोप लगाए थे. बीजेपी प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर ने 18 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान में अपना वोट डाला था. मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में कंवर सिंह तंवर ने कहा था कि देश की जनता ने ठाना है नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है.

उन्होंने कहा कि लोगों में बहुत उत्साह है. लोग सुबह-सुबह ही लाइनों में लग गए हैं और विकास पर लोग वोट डालेंगे. उन्होंने कहा कि अमरोहा में विकास के काम बहुत हुए हैं. लोगों का विकास हुआ है. लेकिन उन्होंने ये आरोप लगाया कि मुस्लिम वोटर बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग कर रहे हैं.

]]>