मैच से पहले भिड़े अफगान खिलाड़ी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 19 Jun 2019 08:37:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मैच से पहले भिड़े अफगान खिलाड़ी, मैनचेस्टर एक रेस्तरां में इस वजह से हुई लड़ाई http://www.shauryatimes.com/news/45891 Wed, 19 Jun 2019 08:37:24 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=45891 अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ एक रेस्तरां में विवाद हो गया, जिसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा। यह घटना सोमवार को मैनचेस्टर में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच से एक दिन पहले की है।

बीबीसी के मुताबिक, रेस्तरां में एक व्यक्ति टीम का वीडियो बना रहा था जिसका एक खिलाड़ी के विरोध करने पर विवाद खड़ा हो गया। इसी बीच ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने मंगलवार को एक स्टेटमेंट जारी कर कहा, ” रात 11:15 बजे पुलिस जानकारी मिलते ही अक्बर रेस्तरां पर पहुंच गई थी। इस मामले में कोई चोटिल नहीं हुआ और न ही कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। पूछताछ जारी अभी है।”

आपको बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में अफगानिस्तान का अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि, टीम ने वॉर्मअप मैच में पाकिस्तान को हराकर सभी को चौंका दिया था लेकिन, टूर्नामेंट में टीम ने निराश ही किया है। अब तक अफगानिस्तान ने अपने सभी 5 मैच हारे हैं और अंक तालिका में सबसे नीचे है।

मंगलवार को मेजबान इंग्लैंड से हुए मैच में भी अफगानिस्तान को 150 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के सामने 398 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था जिसे अफगानी टीम हासिल नहीं कर पाई और 50 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 247 रन ही बना सकी।

कप्तान इयोन मोर्गन (148), जोए रूट (88) और जॉनी बेयरस्टो (90) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया। यह इस वर्ल्ड कप में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, कप्तान मोर्गन ने 72 गेंदों का सामना किया और चार चौकों के अलावा 17 छक्के जड़े। इसी के साथ मोर्गन ने एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और रोहित शर्मा जैसे तूफानी बल्लेबाजों का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

]]>