मैथ्यूज – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 02 Jan 2020 12:02:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मैथ्यूज की 2 साल बाद वापसी, भारत के खिलाफ टी-20 में दिखाएंगे दम http://www.shauryatimes.com/news/72213 Thu, 02 Jan 2020 12:02:05 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=72213 एंजेलो मैथ्यूज को भारत दौरे के लिए श्रीलंका की टी-20 टीम में शामिल किया गया है. पूर्व कप्तान मैथ्यूज ने अगस्त-2018 से श्रीलंका के लिए टी-20 मैच नहीं खेला है. इसका कारण फिटनेस रही है. श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया.

दोनों टीम पांच से 10 जनवरी के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगी. चयनकर्ताओं ने कहा है कि अभ्यास सत्र में चोटिल होने के कारण नुवान प्रदीप को टीम में जगह नहीं मिली. लसिथ मलिंगा को टीम का कप्तान बनाया गया है.

टीम: लसिथ मलिंगा (कप्तान), दानुष्का गुणाथिलका, अविश्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, कुशल जनिथ परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डि सिल्वा, इसुरु उदाना, भानुका राजपक्षा, ओश्डा फर्नांडो, वानिंडु हसरंगा, लाहिरू कुमारा, कुशल मेंडिस, लक्षण संदकन, कासुन रजिथा.

श्रीलंका का भारत दौरा (टी-20 सीरीज)

पहली टी-20  – 5 जनवरी 2020 – 19:00  – गुवाहाटी

दूसरा टी-20  – 7 जनवरी 2020 – 19:00  – इंदौर

तीसरा टी-20 – 10 जनवरी 2020 – 19:00 – पुणे

]]>