मोदी सरकार में रेलवे का कायाकल्प – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 28 Sep 2019 17:59:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मोदी सरकार में रेलवे का कायाकल्प : मुफ्त वाई-फाई से लैस हुए देश के 5 हजार रेलवे स्टेशन http://www.shauryatimes.com/news/58206 Sat, 28 Sep 2019 17:59:23 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=58206
नई दिल्ली : रेल यात्रियों को स्टेशनों पर मुफ्त इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने की कड़ी में रेलवे ने तीन दिन में 32 और रेलवे स्टेशनों को मुफ्त सार्वजनिक वाई-फाई सुविधा से जोड़ दिया है। इसके साथ देश के पांच हजार रेलवे स्टेशनों पर अब यह सुविधा उपलब्ध हो गई है। पश्चिम बंगाल का मेदिनीपुर इस सुविधा से जुड़ने वाला पांच हजारवां रेलवे स्टेशन बन गया है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल का मेदिनीपुर वाई-फाई की सुविधा प्रदान करने वाला पांच हजारवां रेलवे स्टेशन बन गया है। रेल अधिकारियों के अथक प्रयासों के कारण डिजिटल सशक्तिकरण सुनिश्चित हुआ है। स्थानीय लोग और यात्री अब देश के पांच हजार स्टेशनों पर मुफ्त और तेज इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि 26 सितम्बर तक रेलवे की मुफ्त वाई-फाई सुविधा से देश के 4968 रेलवे स्टेशन जुड़ चुके थे। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई सेंट्रल स्टेशन से जनवरी 2016 में इस कार्य को शुरू किया गया था।
साथ ही अब दक्षिण पूर्व रेलवे का मेदिनीपुर रेलवे स्टेशन मुफ्त सार्वजनिक वाई-फाई सुविधा वाला देश का 5 हजारवां स्टेशन बन गया है। 44 महीने की समयावधि में, रेलटेल ने देश भर में 5000 स्टेशनों पर सफलतापूर्वक वाई-फाई सेवा मुहैया कराई है। इस यात्रा के दौरान, रेलटेल ने इस परियोजनाओं के लिए गूगल, टाटा ट्रस्ट, पीजीसीआईएल की सहायता ली है। रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला ने कहा कि हम भारतीय रेलवे के सभी स्टेशनों पर (हाल्ट स्टेशनों को छोड़कर) मुफ्त सार्वजनिक वाई-फाई सेवा प्रदान करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के बहुत निकट हैं। अब मात्र कुछ सौ स्टेशनों पर ही यह सुविधा मुहैया कराई जानी शेष है। अगस्त माह में सभी स्टेशनों पर ‘रेलवॉयर’ वाई-फाई सेवाओं में कुल 1.14 करोड़ यूजर लॉग इन किए गए, जिनमें 10192.55 टेटरा बाइट (टीबी) डाटा का उपभोग किया गया। इस सपने को साकार करने के लिए, भारतीय रेलवे ने रेल टेल को उन सभी स्टे्शनों पर जहां व्यवहारिक हो मुफ्त वाई-फाई मुहैया करने का काम सौंपा है।

उल्लेखनीय है कि मुफ्त वाई-फाई सुविधा से युक्त स्टेशनों पर इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए उपयोगकर्ता को अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप का वाई-फाई चालू करना होगा। इसके बाद रेलवायर नेटवर्क का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद रेल वायर का होम पेज खुलेगा। इस पर मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा और उसके बाद इस मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त होगा। उस ओटीपी को मोबाइल अथवा लैपटॉप में दर्ज करने पर डिवाइस रेलवे स्टेशन की मुफ्त वाई-फाई सुविधा से जुड़ जाएगा।

]]>