मोदी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 15 Aug 2019 04:46:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 हर घर में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन की शुरुआत: मोदी http://www.shauryatimes.com/news/52475 Thu, 15 Aug 2019 04:46:59 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=52475 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन का ऐलान किया. पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान के करीब आधे घर ऐसे हैं, जिनमें पीने का पानी उपलब्ध नहीं है. लोगों को पीने के पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ती है. इस संकट को दूर करने और हर घर में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस मिशन में केंद्र और राज्य सरकारें साथ में काम करेंगी. हमने 3.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रकम खर्च करने का संकल्प किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस मिशन के तहत जल संचयन, समुद्री पानी या वेस्ट पानी को ट्रीटमेंट करना, बारिश के बूंद-बूंद पानी को रोकने का काम हो, पानी बचाने का अभियान जैसे कामों को करना होगा. अब हम ज्यादा इंतजार नहीं करेंगे.

 

]]>
सरकार का कश्मीर को लेकर बड़ा प्लान: मोदी http://www.shauryatimes.com/news/52237 Mon, 12 Aug 2019 04:16:12 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=52237 जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग काफी लंबे समय से उठती आई थी, लेकिन ये मसला हर बार टलता ही रहा. नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस फैसले को लिया, जिसे मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अबतक का सबसे बड़ा फैसला माना जा रहा है. इस फैसले पर प्रधानमंत्री का कहना है कि ये निर्णय उन्होंने काफी सोच-समझ कर लिया है. और आगे सरकार का कश्मीर को लेकर बड़ा प्लान भी है, ताकि घाटी में विकास को आगे बढ़ाया जा सके. एक अंग्रेज़ी अखबार को इंटरव्यू देते हुए प्रधानमंत्री ने कश्मीर के मसले पर बात की. उन्होंने कहा कि कश्मीर को लेकर हमारी सरकार ने जो फैसला लिया है, वह पूरी तरह से घरेलू मामला है. हमने इस निर्णय को काफी सोच-समझ कर लिया है, हमें पूरा भरोसा है कि इससे घाटी के लोगों को काफी फायदा होगा.

]]>
पत्रकारों से कहा कि आज संडे के दिन तो छुट्टी ले लेते: मोदी http://www.shauryatimes.com/news/51325 Sun, 04 Aug 2019 11:51:20 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=51325 भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसदों की कार्यशाला के दूसरे दिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें हिस्सा लेने संसद भवन के पुस्तकालय कक्ष में पहुंचे तो पत्रकारों से कहा कि आज संडे के दिन तो छुट्टी ले लेते. पीएम को ऐसा कहते देख  वहां मौजूद सभी पत्रकारों के चेहरे पर मुस्कान आ गई.

]]>
मोदी, बने दुनिया में सबसे ज्यादा पसंदीदा भारतीय पुरुष http://www.shauryatimes.com/news/49243 Fri, 19 Jul 2019 10:07:38 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=49243 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रशंसा बटोरने वालों की लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज भारतीय पुरुष हैं। उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन जबकि भारतीय महिलाओं में पहले स्थान पर दीपिका पादुकोण काबिज हैं। ब्रिटेन की इंटरनेट मार्केट रिसर्च और डेटा एनालिटिक्स फर्म YouGov द्वारा जारी इस साल दुनिया के शीर्ष 20 प्रशंसित महिला और पुरुषों की सूची में इन्हें स्थान दिया गया है। इंटरनेट और डाटा मार्केटिंग फर्म YouGov ने ये लिस्ट ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर जारी की है।

]]>
अलग-अलग ग्रुप्स में सभी सांसदों से मिल रहे: मोदी http://www.shauryatimes.com/news/48596 Sat, 13 Jul 2019 09:09:26 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=48596 दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी अलग-अलग ग्रुप्स में सभी सांसदों से मिल रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने सबकी ज़िम्मेदारी भी तय कर दी है, इस चेतावनी के साथ कि कभी भी परीक्षा ली जा सकती है. सांसदों को पीएम मोदी नाश्ते पर बुलाते हैं. कुछ उनकी सुनते हैं और फिर अपने मन की सुनाते हैं. अब तक पांच ऐसी मीटिंग हो चुकी है. जबकि दो और बाक़ी हैं.

]]>
मोदी: वाराणसी में दो बड़े देशव्यापी अभियान की शुरुआत http://www.shauryatimes.com/news/47767 Sat, 06 Jul 2019 11:41:45 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=47767 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो बड़े देशव्यापी अभियान की शुरुआत की। सबसे पहले पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद पौधरोपण और सदस्यता अभियान की शुरुआत की। बड़ा लालपुर स्थित हस्तकला संकुल से निकल कर पीएम मोदी वाराणसी के मान महल घाट स्थित वर्चुअल म्यूजियम में गए।

]]>
2024 की पारी भी खेलने के लिए तैयार: मोदी http://www.shauryatimes.com/news/46955 Fri, 28 Jun 2019 12:57:10 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=46955 मोदी ने हाल में नीति आयोग की बैठक में कहा था कि 2024 तक देश को 5 ट्रिलियन वाली अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है. भले ही भारत के लिए यह लक्ष्य चुनौतीपूर्ण है मगर राज्यों के साझा प्रयास से इसे हासिल किया जा सकता है. हाल में संसद भवन में भाषण के दौरान भी पीएम मोदी ने 2024 तक के लिए प्लॉन की बात कही. इससे पूर्व 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करते समय भी पीएम मोदी ने कहा था कि यह मैनिफेस्टो वैसे तो 2024 तक के लिए है लेकिन “अपने कार्यकाल के बीच में 2022 में हम हिसाब दे सकते हैं.”

]]>
जापान ने सबसे पहले बधाई दी: मोदी http://www.shauryatimes.com/news/46719 Thu, 27 Jun 2019 06:19:56 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=46719 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर कहा कि जिस गर्मजोशी के साथ जापानी सरकार ने मेरा और मेरी टीम का स्वागत किया, इसके लिए धन्यवाद. जब भारत में चुनावी नतीजे आए थे, तब जापान ने ही सबसे पहले बधाई दी थी.  उन्होंने यहां पर बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आने वाले अक्टूबर में जापान का दौरा करेंगे.

]]>
ऐसे अवसर बहुत कम आते जब चुनाव स्वयं जनता लड़ती: मोदी http://www.shauryatimes.com/news/46675 Wed, 26 Jun 2019 11:41:41 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=46675 2019 का चुनाव दलों से परे देश की जनता लड़ रही थी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सभा में कहा । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्यसभा में हमारे पास संख्याबल नहीं है तो क्या यहां से विधेयक पारित नहीं हो पाएंगे। पिछली सरकार के कई बिल लटके रह गए क्योंकि वो राज्यसभा में पारित नहीं हुए जबकि लोकसभा में उन्हें पारित किया गया था, इससे देश की जनता का पैसा बर्बाद हुआ।

]]>
मोदी ने नवनिर्वाचित सांसदों को रात्रिभोज दिया http://www.shauryatimes.com/news/46140 Fri, 21 Jun 2019 11:08:30 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=46140 इस डिनर पार्टी में लगभग तमाम राजनीतिक दलों के नए सांसद पहुंचे. यहां राजनीतिक दूरियां खत्म हो गईं और सभी एक-दूसरे से मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिनर का आयोजन लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों के लिए दिल्ली के अशोका होटल में किया था. इस डिनर के लिए दोनों सदनों के लगभग 750 सदस्यों को संसदीय कार्य मंत्री की ओर से आमंत्रण भेजा गया.

]]>