मोहम्मद हफीज (126) के बाद हैरिस सोहैल (110) ने भी शतक जमाया. – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 09 Oct 2018 05:53:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मोहम्मद हफीज (126) के बाद हैरिस सोहैल (110) ने भी शतक जमाया. http://www.shauryatimes.com/news/13340 Tue, 09 Oct 2018 05:53:38 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=13340 पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 482 रन बना लिए. उसकी ओर से मोहम्मद हफीज (126) के बाद हैरिस सोहैल (110) ने भी शतक जमाया. सोहैल का यह पहला टेस्ट शतक है. यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.  मोहम्मद हफीज (126) के बाद हैरिस सोहैल (110) ने भी शतक जमाया. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के बड़े स्कोर के जबाव में सधी शुरुआत की है. उसने दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक 13 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 30 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा (17) और डेब्यू टेस्ट खेल रहे एरोन फिंच (13) की ओपनिंग जोड़ी नाबाद है. 

मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को मोहम्मद हफीज ने परेशान किया. तो दूसरे दिन मेहमान टीम सोहैल और अशद शफीक (80) के बल्लों के सामने नतमस्तक दिखी. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी की. सोहेल का यह टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक है. 

]]>