यहां पति अपनी पत्नी को कुरूप बनाने के लिए चेहरे पर लिखवा देते है ये…जानें वजह – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 08 Dec 2019 08:59:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 यहां पति अपनी पत्नी को कुरूप बनाने के लिए चेहरे पर लिखवा देते है ये…जानें वजह http://www.shauryatimes.com/news/68428 Sun, 08 Dec 2019 08:59:33 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=68428 अक्सर हर पति की ख्वाइश होती है कि उसकी पत्नी बेहद खूबसूरत हो। लेकिन यहां के पति जानबूझकर अपनी खूबसूरत पत्नी को बदसूरत बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी, लेकिन ये सच है। म्यांमार में रहने वाली चिन और मुन ट्राइब (जनजाति) ऐसी है जहां पुरुष अपनी पत्नियों को कुरूप बनाकर रखते हैं।

चेहरे पर भद्दे टैटू:

इस जनजाति के पुरुष अपनी पत्नियों के चेहरे पर भद्दे टैटू बनवाकर रखते हैं। ये टैटू सूअर और गाय की चर्बी के बने होते हैं जिससे उनसे घृणा और बढ़ जाती है। साथ ही ये टैटू किसी रंग से नहीं बल्कि जंगली पौधों से बनाए जाते हैं। इनसे संक्रमण का खतरा भी रहता है। टैटू बनवाने के बाद भी इनसे खून रिसता है।क्या है इसका कारण:

इन जातियों में आखिर ये परंपरा क्यों चली आ रही हैं इसके पीछे असुरक्षा को कारण माना गया है। म्यांमार में बरसों पहले राजशाही थी और निर्दयी राजा अपने क्षेत्र की सुंदर महिलाओं पर गंदी नजर रखते थे। शारीरिक शोषण के अलावा उन्हें सेक्स स्लेव के रूप में रखा जाता था। इस समस्या से निपटने के लिए जनजाति के लोगों ने अपनी महिलाओं का सौंदर्य ही बिगाडना शुरू कर दिया।

]]>