यहां पढ़ें – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 09 Feb 2021 07:05:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मौनी अमावस्या की पौराणिक कथा, यहां पढ़ें http://www.shauryatimes.com/news/101833 Tue, 09 Feb 2021 07:05:36 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=101833 मौनी अमावस्या की पौराणिक कथा- पुराणों के अनुसार कांचीपुरी में एक ब्राह्मण रहता था। उसका नाम देवस्वामी तथा उसकी पत्नी का नाम धनवती था। उनके सात पुत्र तथा एक पुत्री थी। पुत्री का नाम गुणवती था। ब्राह्मण ने सातों पुत्रों को विवाह करके बेटी के लिए वर खोजने अपने सबसे बड़े पुत्र को भेजा।

उसी दौरान किसी पंडित ने पुत्री की जन्मकुंडली देखी और बताया, सप्तपदी (सात वचन) होते-होते यह कन्या विधवा हो जाएगी। तब उस ब्राह्मण ने पंडित से पूछा- पुत्री के इस वैधव्य दोष का निवारण कैसे होगा?
पंडित ने कहा- सोमा का पूजन करने से वैधव्य दोष दूर होगा। फिर सोमा का परिचय देते हुए उसने बताया, वह एक धोबिन है। उसका निवास स्थान सिंहल द्वीप है। उसे जैसे-तैसे प्रसन्न करो और गुणवती के विवाह से पूर्व उसे यहां बुला लो।
तब देवस्वामी का सबसे छोटा लड़का बहन को अपने साथ लेकर सिहंल द्वीप जाने के लिए सागर तट पर चला गया। सागर पार करने की चिंता में दोनों एक वृक्ष की छाया में बैठ गए। उस पेड़ पर एक घोंसले में गिद्ध का परिवार रहता था। उस समय घोंसले में सिर्फ गिद्ध के बच्चे थे। गिद्ध के बच्चे भाई-बहन के क्रिया-कलापों को देख रहे थे। सायंकाल के समय उन बच्चों (गिद्ध के बच्चों) की मां आई तो उन्होंने भोजन नहीं किया।
वह अपनी मां से बोले- नीचे दो प्राणी सुबह से भूखे-प्यासे बैठे हैं। जब तक वे कुछ नहीं खा लेते, तब तक हम भी कुछ नहीं खाएंगे। तब दया और ममता के वशीभूत गिद्ध माता उनके पास आई और बोली – मैंने आपकी इच्छाओं को जान लिया है।
इस वन में जो भी फल-फूल कंद-मूल मिलेगा, मैं ले आती हूं। आप भोजन कर लीजिए। मैं प्रात:काल आपको सागर पार करा कर सिंहल द्वीप की सीमा के पास पहुंचा दूंगी और वे दोनों भाई-बहन माता की सहायता से सोमा के यहां जा पहुंचे। वे नित्य प्रात: उठकर सोमा का घर झाड़ कर लीप देते थे।
एक दिन सोमा ने अपनी बहुओं से पूछा, हमारे घर कौन बुहारता है, कौन लीपता-पोतता है?
सबने कहा, हमारे सिवाय और कौन बाहर से इस काम को करने आएगा?
किंतु सोमा को उनकी बातों पर विश्वास नहीं हुआ। एक दिन उसने रहस्य जानना चाहा। वह सारी रात जागी और सबकुछ प्रत्यक्ष देखकर जान गई। सोमा का उन बहन-भाई से वार्तालाप हुआ। भाई ने सोमा को बहन संबंधी सारी बात बता दी।
सोमा ने उनकी श्रम-साधना तथा सेवा से प्रसन्न होकर उचित समय पर उनके घर पहुंचने का वचन देकर कन्या के वैधव्य दोष निवारण का आश्वासन दे दिया। मगर भाई ने उससे अपने साथ चलने का आग्रह किया। आग्रह करने पर सोमा उनके साथ चल दी।
चलते समय सोमा ने बहुओं से कहा – मेरी अनुपस्थिति में यदि किसी का देहांत हो जाए तो उसके शरीर को नष्ट मत करना। मेरा इंतजार करना और फिर सोमा बहन-भाई के साथ कांचीपुरी पहुंच गई।
दूसरे दिन गुणवती के विवाह का कार्यक्रम तय हो गया। सप्तपदी होते ही उसका पति मर गया। सोमा ने तुरंत अपने संचित पुण्यों का फल गुणवती को प्रदान कर दिया। तुरंत ही उसका पति जीवित हो उठा। सोमा उन्हें आशीर्वाद देकर अपने घर चली गई। उधर गुणवती को पुण्य-फल देने से सोमा के पुत्र, जामाता तथा पति की मृत्यु हो गई।
सोमा ने पुण्य फल संचित करने के लिए मार्ग में अश्वत्थ (पीपल) वृक्ष की छाया में विष्णुजी का पूजन करके 108 परिक्रमाएं की। इसके पूर्ण होने पर उसके परिवार के मृतक जन जीवित हो उठे। निष्काम भाव से सेवा का फल मधुर होता है, इस व्रत का यही लक्ष्य है।
]]>
मेलानिया ट्रंप की विवादित जैकेट पर मीरा राजपूत ने जो लिखा, यहां पढ़ें http://www.shauryatimes.com/news/4143 Sat, 23 Jun 2018 08:32:04 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=4143 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया द्वारा हाल ही में पहनी गई एक जैकेट चर्चा में बनी हुई है. टेक्सास में बाल प्रवासियों से मुलाकात के दौरान मेलानिया ने ये जैकेट पहनी थी. जैकेट पर लिखा था- I REALLY DON’T CARE, DO U?. जैकेट पर लिखे मैसेज की वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही है. एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने भी मेलानिया की इस जैकेट पर निशाना साधा है.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया द्वारा हाल ही में पहनी गई एक जैकेट चर्चा में बनी हुई है. टेक्सास में बाल प्रवासियों से मुलाकात के दौरान मेलानिया ने ये जैकेट पहनी थी. जैकेट पर लिखा था- I REALLY DON’T CARE, DO U?. जैकेट पर लिखे मैसेज की वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही है. एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने भी मेलानिया की इस जैकेट पर निशाना साधा है.  उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर जैकेट पहने हुए मेलानिया की फोटो शेयर करते हुए लिखा- Seriously?. बता दें, सोशल मीडिया पर मेलानिया की इस जैकट पर बहस छिड़ गई है. लोग उन्हें असंवेदनशील करार दे रहे हैं.      PHOTOS: शॉपिंग करने गईं मीरा राजपूत, दिखा बेबी बंप  जारा ब्रांड की 39 डॉलर की इस जैकेट को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद जारी है. हालांकि पत्नी के विवादित जैकेट पर ट्रंप ने ट्वीट किया कि ''मेलानिया के जैकेट पर पीछे की ओर जो लिखा है वह फर्जी न्यूज मीडिया के लिए है. मेलानिया को पता चल गया है कि वे कितने झूठे हैं और वह अब वाकई में उनकी परवाह नहीं करती.''   Donald J. Trump ✔ @realDonaldTrump  “I REALLY DON’T CARE, DO U?” written on the back of Melania’s jacket, refers to the Fake News Media. Melania has learned how dishonest they are, and she truly no longer cares!  3:21 AM - Jun 22, 2018 151K 112K people are talking about this Twitter Ads info and privacy प्रेग्नेंसी में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत को हो रही है दिक्कत, ये बताया  वहीं मीरा राजपूत की बात करें तो इन दिनों वे अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं. अक्सर मीरा की बेबी बंप में तस्वीरें सामने आती हैं. मीरा ने पहली बेटी को साल 2016 में जन्म दिया था. उनका नाम मीशा है. शाहिद और मीरा की शादी 2015 में हुई थी.

उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर जैकेट पहने हुए मेलानिया की फोटो शेयर करते हुए लिखा- Seriously?. बता दें, सोशल मीडिया पर मेलानिया की इस जैकट पर बहस छिड़ गई है. लोग उन्हें असंवेदनशील करार दे रहे हैं.

जारा ब्रांड की 39 डॉलर की इस जैकेट को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद जारी है. हालांकि पत्नी के विवादित जैकेट पर ट्रंप ने ट्वीट किया कि ”मेलानिया के जैकेट पर पीछे की ओर जो लिखा है वह फर्जी न्यूज मीडिया के लिए है. मेलानिया को पता चल गया है कि वे कितने झूठे हैं और वह अब वाकई में उनकी परवाह नहीं करती.”

वहीं मीरा राजपूत की बात करें तो इन दिनों वे अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं. अक्सर मीरा की बेबी बंप में तस्वीरें सामने आती हैं. मीरा ने पहली बेटी को साल 2016 में जन्म दिया था. उनका नाम मीशा है. शाहिद और मीरा की शादी 2015 में हुई थी.

]]>