‘‘ यह मेरा पहला विश्व कप है और मैं काफी उत्साहित हूं – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 16 Apr 2019 09:15:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 विराट ब्रिगेड के इस सिपाही ने कहा ,‘‘ यह मेरा पहला विश्व कप है और मैं काफी उत्साहित हूं http://www.shauryatimes.com/news/39851 Tue, 16 Apr 2019 09:15:02 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=39851 अपना पहला विश्व कप खेलने को लेकर उत्साहित युजवेंद्र चहल ने कहा कि फिलहाल उनका फोकस आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के अभियान को ढर्रे पर लाने पर है . चहल को भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया जो 30 मई से इंग्लैंड में विश्व कप खेलेगी. हरियाणा के इस लेग स्पिनर ने कहा ,‘‘ विश्व कप में एक महीना है और मैं अभी भी आरसीबी के लिये खेल रहा हूं . मेरी नजरें अगले सात मैचों पर है .’’

उन्होंने कहा ,‘‘ यह मेरा पहला विश्व कप है और मैं काफी उत्साहित हूं . हर कोई विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता है तो मैं उत्साहित हूं .’’ मुंबई इंडियंस के हाथों कल मिली हार के लिये उन्होंने किसी एक पर ठीकरा फोड़ने से इनकार करते हुए कहा कि यह टीम का खेल है .

उन्होंने कहा ,‘‘ आप किसी एक गेंदबाज को दोषी नहीं ठहरा सकते . यह टीम का खेल है . यदि हम हारे हैं तो मैं गेंदबाज होने के नाते उस हार को स्वीकार करता हूं .’’ 

]]>