याक फोटू ले कै चक्कर मा चार कोने का मुंह बनावा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 11 Feb 2019 09:10:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 याक फोटू ले कै चक्कर मा चार कोने का मुंह बनावा http://www.shauryatimes.com/news/31624 Mon, 11 Feb 2019 09:10:43 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=31624

बसंत पंचमी पर काव्य गोष्ठी का आयोजन

लखनऊ। मोहिबुल्लापुर के श्रीनगर स्थित बालनिकुंज बालिका इंटर कालेज के सभागार में आयोजित साहित्यिक संस्था ‘काव्यक्षेत्रे’ के तत्वावधान में मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस के पावन अवसर पर आयोजित मासिक काव्य गोष्ठी का वृहद् आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ‘सुंदरम साहित्यिक संस्थान’ के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार नरेन्द्र भूषण ने की। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अथिति की भूमिका का निर्वहन प्रमोद द्विवेदी ‘प्रमोद’ व मंजुल मंज़र लखनवी ने किया। कार्यक्रम का सफल सञ्चालन हरि मोहन वाजपेयी माधव ने किया। इस अवसर पर बाल निकुंज विद्यालय के वरिष्ठ प्रबंधक हृदय जायसवाल और प्रिंसिपल क्रांति मिश्रा भी मौजूद रही।
कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलन व प्रमोद द्विवेदी की माँ वीणापाणि की वंदना के साथ हुआ। वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र भूषण, प्रमोद द्विवेदी, मंजुल मिश्र ‘मंज़र’, संस्था के महासचिव राजेंद्र कात्यायन, केपी त्रिपाठी ‘पुंज’, अशोक शुक्ल  ‘अनजान’, कवयित्री लक्ष्मी मिश्रा,मृगांक कुमार श्रीवास्तव, हर्ष मिश्र व रतीन्द्र शुक्ल सहित दर्जन भर कवियों ने काव्य की रसधार बहाई। मंजुल मंज़र की ग़ज़ल ‘एक ही कंटाप’ने श्रोताओं को खूब हंसाया। राजेंद्र कात्यायन ने अपनी रचना “यू सेल्फी लेवै का लफड़ा हमरी समझ मा नाइ आवा, याक फोटू ले कै चक्कर मा चार कोने का मुंह बनावा”  सुनाकर खूब तालियां बटोरीं।
]]>