यूपी: गोंडा तेजाब कांड के आरोपी की माँ ने CBI जाँच की मांग करते हुए कहीं ये बात – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 14 Oct 2020 05:56:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 यूपी: गोंडा तेजाब कांड के आरोपी की माँ ने CBI जाँच की मांग करते हुए कहीं ये बात http://www.shauryatimes.com/news/87059 Wed, 14 Oct 2020 05:56:18 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=87059 बताया जा रहा है आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। इस मामले में एसपी का कहना है कि परिजनों से पूछताछ में आरोपी आशीष का नाम सामने आया था। इस मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी की मां ने बेटे को निर्दोष बताया है। आरोपी की मां का कहना है, ‘फर्जी ढंग से उठाकर मेरे लड़के को गोली मारी गई। मंगलवार दोपहर से पुलिस ने परिवार के लोगों को उठा रखा था। मां ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि कोई मुझे योगी जी से मिलवा दे।’ इसी के साथ हम आपको यह भी बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले की जानकारी ली है। वहीँ जानकारी लेने के बाद उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ उन्होंने जिला प्रशासन को तत्काल अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराने और घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। ]]>