यूपी-पंजाब और हिमाचल भेजी गईं हाईलेवल टीमें – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 22 Nov 2020 08:40:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कोरोना से निपटने के लिए केंद्र ने दोबारा कसी कमर, यूपी-पंजाब और हिमाचल भेजी गईं हाईलेवल टीमें http://www.shauryatimes.com/news/91042 Sun, 22 Nov 2020 08:40:13 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=91042 देश में कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने एक बार फिर से कमर कस ली है। केंद्र सरकार ने आज यूपी, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के लिए हाईलेवल टीमें भेजी हैं। इन राज्यों में बीते दिनों कोरोना के मामलों में तेजी आई है। इससे पहले केंद्र ने गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और मणिपुर में कोरोना की स्थिति की निगरानी के लिए विशेष स्वास्थ्य टीमें भेजी थीं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में विशेष टीमें भेजी जा चुकी हैं।

दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल समेत देश के कई राज्यों में पिछले दिनों कोरोना के मामलों में उछाल आया है। इससे देश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता दिख रहा है। इस पर केंद्र सरकार लगातार नजर बनाए हुए हैं। केंद्र सरकार, दिल्ली में मदद के लिए आगे आई हैं और वह राज्य सरकार की हरसंभव मदद कर रही है। दिल्ली में बीते दिनों कोरोना के नए मामले लगातार बढ़े हैं। यहां प्रतिदिन करीब 100 मौतें हो रही हैं जबकि करीब 5-7 हजार मामले रोज सामने आ रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि तीन सदस्यीय टीमें कोरोना को लेकर इन राज्यों में उन जिलों का दौरा करेंगी जहां सबसे तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। यह टीमें कोरोना पॉजिटिव मामलों की रोकथाम, निगरानी, ​​परीक्षण, संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण उपायों और कुशल ​​प्रबंधन की दिशा में राज्य के प्रयासों का समर्थन करेंगी।

 

]]>