ये रहा आज का भाव – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 06 Feb 2019 07:16:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पेट्रोल और डीजल के रेट में फिर मिली राहत, ये रहा आज का भाव http://www.shauryatimes.com/news/30891 Wed, 06 Feb 2019 07:16:20 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=30891  इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में चल रही मामूली उठा-पटक के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट में राहत का सिलसिला बना हुआ है. पिछले आठ दिन से पेट्रोल और डीजल के भाव में गिरावट के बाद बुधवार को कीमतों में स्थिरता रही. इसके साथ ही दिल्ली समेत देश के चारों महानगरों में पेट्रोल व डीजल का रेट पुराने स्तर पर ही बना रहा. इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल में 15 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 10 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई थी.

ये रहे चारों महानगरों में भाव
दिल्ली में तेल कंपनियों ने बुधवार को पुराने भाव 70.44 रुपये प्रति लीटर पर ही बिक्री की. पेट्रोल के बुधवार को कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 72.55 रुपये, 76.08 रुपये और 73.11 रुपये प्रति लीटर पर ही रहे. वहीं डीजल के भाव दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 65.51 रुपये, 67.29 रुपये, 68.59 रुपये और 69.20 रुपये के पुराने स्तर पर ही बने रहे.

क्रूड ऑयल में हल्की उठा-पटक
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कुछ दिन से हल्की उठा-पटक का माहौल चह रहा है. इसी का नतीजा है कि घरेलू बाजार में भी लोगों को राहत मिल रही है. बुधवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल करीब 62 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर देखा गया. वहीं WTI क्रूड 53.73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.

जानकारों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में ज्यादा तेजी नहीं आएगी. इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता बरकरार रहेगी. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता बने रहने से आम जनता को महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद है.

]]>
लगातार छठे दिन पेट्रोल और डीजल के रेट में तेजी, ये रहा आज का भाव http://www.shauryatimes.com/news/27757 Tue, 15 Jan 2019 06:59:25 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=27757 इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड के 60 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंचने से घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के रेट दिन पर दिन बढ़ रहे हैं. पिछले दिनों पेट्रोल के करीब एक साल के न्यूनतम स्तर पर जाने के बाद पेट्रोल व डीजल के रेट दिन पर दिन बढ़ रहे हैं. मंगलवार को लगातार छठे दिन तेल की कीमतों में राजधानी दिल्ली समेत चारों महानगरों में उछाल देखा गया. दिल्ली में पहले ही तेल की कीमतें 70 रुपये के स्तर को पार कर गई, अब इसमें और बढ़ोतरी देखी जा रही है. मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल में प्रति लीटर 28 पैसे की तेजी आई.

ये रहा चारों महानगरों का दाम
दिल्ली में मंगलवार सुबह एक लीटर पेट्रोल के दाम 70.41 रुपये पर पहुंच गए. वहीं डीजल भी 29 पैसे की तेजी के साथ 64.47 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 72.52 रुपये, 76.05 रुपये और 73.08 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. वहीं डीजल में भी 29 पैसे से लेकर 31 पैसे प्रति लीटर तक की तेजी दिखाई दी. कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल क्रमश: 66.24 रुपये, 67.49 रुपये और 68.09 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.

50 डॉलर पर पहुंच गए थे रेट
जानकारों को उम्मीद है कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होने से अगले कुछ दिन पेट्रोल और डीजल में महंगाई बनी रह सकती है. 27 दिसंबर से लगातार कच्चे तेल के महंगा होने का सिलसिला जारी है. अभी ब्रेंट क्रूड 60 डॉलर प्रति बैरल के करीब चल रहा है. अगर कच्चा तेल इस स्तर से और ऊपर जाता है तो पेट्रोल की कीमतों में 1 से दो रुपये तक का इजाफा हो सकता है. पिछले दिनों कच्चे तेल की कीमत 50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गई थी.

]]>
तीन दिन बाद पेट्रोल और डीजल के रेट में भारी उछाल, ये रहा आज का भाव http://www.shauryatimes.com/news/26999 Thu, 10 Jan 2019 08:47:36 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=26999 10 अक्टूबर के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में चल रहा राहत का सिलसिला फिलहाल थमता हुआ नजर आ रहा है. पिछले तीन दिन से स्थिर चल रही पेट्रोल और डीजल की कीमत में गुरुवार को इजाफा देखा गया. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ने का असर घरेलू बाजार में भी दिखाई दिया और पेट्रोल 38 पैसे बढ़कर 68.88 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया. इसी तरह डीजल में भी 29 पैसे का इजाफा देखा गया. इसी के साथ दिल्ली में डीजल 62.53 रुपये प्रति लीटर हो गया.

चार महानगरों में ये रही कीमत
गुरुवार को चेन्नई में पेट्रोल में 40 पैसे और कोलकाता व मुंबई में 37 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखा गया. इसके साथ ही दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 68.88 रुपये, 71.01 रुपये, 74.53 रुपये और 71.47 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. वहीं डीजल दिल्ली व कोलकाता में 29 पैसे और मुंबई व चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल क्रमश: 62.53 रुपये, 64.30 रुपये, 65.43 रुपये और 66.01 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया.

आने वाले दिनों में और बढ़ सकते हैं दाम
कच्चे तेल की कीमत में इजाफा होने से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और तेजी आ सकती है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत 60 डॉलर के पार पहुंच गई हैं. पिछले दिनों यही कीमतें 50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गई थी. इसके बाद तेल कंपनियों ने घरेलू बाजार में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कमी की थी. इस कटौती के बाद पेट्रोल एक साल और डीजल करीब 9 महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था. क्रूड ऑयल महंगा होने से तेल कंपनियों पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाने का दबाव बढ़ गया है.

एक तेल कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कच्चे तेल में कमी का पूरा फायदा आम लोगों को दिया गया है. अब यदि कच्चे तेल की कीमत बढ़ेगी तो इसका भार भी आम आदमी पर ही डालना पड़ेगा. तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक के उत्पादन घटाने और वैश्विक स्तर पर मांग बेहतर रहने की संभावना से ब्रेंट क्रूड बढ़कर फिर से 60 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया. मार्च डिलीवरी के लिए ब्रेंट साढ़े तीन सप्ताह में पहली बार 60 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया.

]]>
तेल कंपनियों ने फिर घटाए पेट्रोल-डीजल के रेट, ये रहा आज का भाव http://www.shauryatimes.com/news/20541 Thu, 29 Nov 2018 07:07:52 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=20541  पेट्रोल और डीजल के रेट में लगातार गिरावट आने से आम जनता को राहत मिल रही है. गुरुवार को लगातार आठवें दिन पेट्रोल-डीजल में गिरावट आई. आपको बता दें पिछले करीब एक महीने से इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी आ रही है, जिसका असर घरेलू बाजार में तेल की कीमतों पर पड़ रहा है. दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल के रेट में 33 पैसे और डीजल के दामों में 36 पैसे की गिरावट आई.

पेट्रोल में करीब 10 रुपये की गिरावट
इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के रेट बुधवार के 73.57 रुपये के मुकाबले 73.24 रुपये पर पहुंच गए. वहीं डीजल का भाव 68.49 रुपये से गिरकर 68.13 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. गुरुवार को देश के अन्य महानगरों कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी कीमत में गिरावट आई. आपको बता दें पिछले करीब डेढ़ महीने में दिल्ली में पेट्रोल के रेट में करीब 10 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है.

डीजल में 7 रुपये से ज्यादा की कमी
चार अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर चला गया था. वहीं, डीजल का भाव दिल्ली में 17 अक्टूबर को 75.69 रुपये प्रति लीटर के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे. इस तरह अब तक डीजल में 7 रुपये से भी ज्यादा की गिरावट आई है. पेट्रोल-डीजल में गिरावट आने से महंगाई दर के नीचे जाने की संभावना है, जिसका फायदा लोन लेने वाले ग्राहकों को मिलेगा.

आपको बता दें पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 18 अक्टूबर से लगातार कटौती हो रही है. अक्टूबर के दौरान एक समय दिल्ली में पेट्रोल के दाम 84 रुपये प्रति लीटर की ऊंचाई पर पहुंच गए थे. जबकि मुंबई में यह 91.34 रुपये लीटर तक हो गए थे. तब दिल्ली में डीजल का दाम 75.45 रुपये और मुंबई में 80.10 रुपये लीटर हो गया था.

]]>