ये है मोहब्बतें छोड़ने का निर्णय लिया – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 20 Jul 2019 09:43:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ये है मोहब्बतें छोड़ने का निर्णय लिया: करण पटेल http://www.shauryatimes.com/news/49321 Sat, 20 Jul 2019 09:43:25 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=49321 पॉपुलर टीवी शो ये है मोहब्बतें के लीड एक्टर करण पटेल शो की शुरुआत से ही लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. करण की एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है. लेकिन करण अब शो छोड़ रहे हैं. खबर के मुताबिक, करण ने शो से अपनी एग्जिट को कंफर्म किया है. ‘सभी अच्छी चीजें समाप्त हो जाती हैं. ये है मोहब्बतें शो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा और मुझे रमन भल्ला बनाने के लिए मैं एकता कपूर का शुक्रगुजार हूं.’करण के पब्लिसिस्ट ने प्रेस स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया, ‘जी हां करण पटेल शो खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लेने वाले हैं. करण ने डेट्स मैनेज करने की बहुत कोशिश की लेकिन ये संभव नहीं हो पाया. इसलिए ये है मोहब्बतें छोड़ने का निर्णय लिया. ये है मोहब्बतें ने उन्हें बहुत सारा प्यार दिया. इसके लिए वो बहुत आभारी हैं.’

 

]]>