रकुल प्रीत परिवार संग पहुंची गोल्‍डन टेंपल – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 29 Dec 2019 10:13:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 रकुल प्रीत परिवार संग पहुंची गोल्‍डन टेंपल, शेयर की तस्वीरें http://www.shauryatimes.com/news/71666 Sun, 29 Dec 2019 10:13:35 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71666 अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की इस वर्ष दोनों ही फिल्‍मों ‘दे दे प्‍यार दे’ और ‘मरजावां’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा परफॉर्म किया हैं. रकुल को उनकी परफॉर्मेंस के लिए दर्शकों और क्रिटिक्‍स ने काफी सराहा. अपनी परफॉरमेंस से दर्शको के दिल में अपनी अलग जगह बना ली हैं. अब वह अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ एक फिल्‍म में नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्‍म में ऐक्‍टर जॉन अब्राहम भी कैमियो करते हुए नजर आएंगे.

वर्ष खत्‍म होने वाला है और ऐसे में कई सारे सिलेब्रिटीज छुट्टियां मनाने अलग-अलग जगहों पर गए हुए हैं. वहीं, रकुल हाल ही में अपने पैरंट्स के साथ दर्शन के लिए गोल्‍डन टेंपल पहुंचीं. ऐक्‍ट्रेस ने हाल ही में अर्जुन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्‍म के लुधियाना शेड्यूल को पूरा किया. इसके बाद वह मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं. रकुल और अर्जुन स्‍टारर फिल्‍म की बात करें तो यह क्रॉस बॉर्डर लव स्‍टोरी है. यह पहला मौका होगा जब दोनों ऐक्‍टर्स किसी फिल्‍म में साथ नजर आएंगे.

इसके अलावा रकुल अब ‘शिमला मिर्ची’ में राजकुमार राव और हेमा मालिनी जैसे ऐक्‍टर्स के साथ दिखेंगी. इसके अलावा वह अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा के साथ इंद्र कुमार के अगले ऐक्‍शन कॉमिडी प्रॉजेक्‍ट में नजर आएंगी. फिल्‍म पर अगले वर्ष मार्च से काम शुरू होगा और यह 2021 की गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं.

]]>