रक्षाबंधन बृहस्पतिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 15 Aug 2019 06:02:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 रक्षाबंधन बृहस्पतिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा: लखनऊ http://www.shauryatimes.com/news/52488 Thu, 15 Aug 2019 06:02:40 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=52488 बहन और भाई के बीच स्नेह का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन बृहस्पतिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। तैयारियों को लेकर बुधवार देर रात शहर के बाजारों में रौनक रही। राखी और मिठाई की दुकानों पर जहां बहनों की खूब भीड़ रही तो वहीं कपड़ों, जेवर व उपहारों की दुकानों पर भाइयों ने खरीदारी की। बहन को खुश करने के लिए रक्षाबंधन पर छोटे-छोटे तोहफों से लेकर महंगे-महंगे तोहफे भी मौजूद हैं। फिर चाहे वो चॉकलेट बंच हो, चॉकलेट हैंपर्स, स्पेशल फीलिंग्स वाले कार्ड्स हों, आर्टिफिशियल व सुंदर ज्वेलरी हों या खास यादों की तस्वीरों से सजा कॉफी मग, सॉफ्ट ट्वॉयज आदि। इनके अलावा भी बहन के लिए कुछ ऐसे स्पेशल तोहफे हैं, जिनके जरिये आप उनके भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।

]]>