रनवीर सिंह के उनके जीवन में आ गए थे तो दीपिका ने तय किया था कि वो रणवीर के साथ कुछ समय के लिए कैसुअल डेटिंग करेंगी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 01 Jan 2019 10:15:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 रनवीर सिंह के उनके जीवन में आ गए थे तो दीपिका ने तय किया था कि वो रणवीर के साथ कुछ समय के लिए कैसुअल डेटिंग करेंगी http://www.shauryatimes.com/news/25471 Tue, 01 Jan 2019 10:15:45 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=25471 फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने मुंबई में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में उनके जीवन के बारे में खुलकर बातचीत की हैl दीपिका पादुकोण ने कहा है कि वह जब 13 साल की थी तब से किसी के साथ रिलेशनशिप में रही हैं और आज तक ऐसा नहीं रहा कि वह कभी भी किसी न किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं रही हों l

ये सबको पता है कि रणवीर सिंह के जीवन में आने के पहले उनका रनवीर कपूर से ब्रेकअप हुआl उसके बाद वह कुछ समय के लिए अकेले रहना चाहती थीं लेकिन रनवीर सिंह के उनके जीवन में आ गए थे तो दीपिका ने तय किया था कि वो रणवीर के साथ कुछ समय के लिए कैसुअल डेटिंग करेंगी l इसके पीछे उन्होंने कारण दिया कि 13 वर्ष की आयु से ही रिलेशनशिप में होने के चलते हर बार उन्होंने उनके रिलेशनशिप को 100% दिया लेकिन हर बार उनका दिल टूटा और वह आहत हुईl जिसके चलते वह रणवीर सिंह को लेकर के भी श्योर नहीं थी और उनके साथ मात्र शुरुआत में कैसुअल डेटिंग करना चाहती थीl

इस बारे में बताते हुए दीपिका पादुकोण कहती है,’ यह बात रणवीर सिंह की नहीं थी। बात यह थी कि क्या मैं किसी रिलेशनशिप के लिए तैयार हूं क्योंकि इसके पहले भी मैं कई बार रिलेशनशिप में थी और मेरा विश्वास हर बार तोड़ा गया। जब मैं रणवीर सिंह को मिली तब तक मैं इस तरह के रिश्तों थक चुकी थी। मैं लगातार रिश्तो में थी और हर बार टूट जाती थी। जिसके चलते मैं कुछ समय के लिए अकेले जीवन व्यतीत करना चाहती थी। मैंने जीवन में कभी भी किसी को क्या कैसुअल डेट नहीं किया। मैं 13 साल से ही कभी ना कभी किसी ना किसी के साथ रिश्ते में रही अब क्योंकि मेरी शादी हो गई है तो मैं यह बात कह सकती हूं।

दीपिका ने कहा कि मेरा रिश्ता फिर चाहे वह 1 वर्ष के लिए रहा हो, 2 वर्ष के लिए रहा हो या 3 वर्ष के लिए रहा हो l मैंने अपने प्रत्येक रिलेशनशिप को पूरा मौका दिया है। जब 2012 में मेरा ब्रेकअप हुआ। तब मैंने तय कर लिया कि अब मुझे जीवन में कोई नहीं चाहिए। तब मुझे कैसुअल डेटिंग करने की बात सूझी। मैं किसी के भी प्रति उत्तरदाई नहीं होना चाहती थी। जब मैं रणवीर सिंह से 2012 में मिली तो मैंने उसे बताया कि उसके और मेरे बीच में कोई कनेक्शन है। मैंने उसे यह भी कहा कि मैं उसे पसंद करती हूं लेकिन मैं इस रिश्ते को खुला रखना चाहती हूं। मैं इस रिलेशनशिप में गंभीर नहीं होना चाहती। अगर मैं किसी और के प्रति आकर्षित होती हूँ तो मैं उसके पास चली जाऊंगी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। गौरतलब है कि रणवीर और दीपिका ने 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी की थी l

]]>