राकेश रोशन ने अपने बेटे के साथ कभी नहीं किया ऐश्वर्या को कास्ट – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 27 Jan 2020 07:58:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राकेश रोशन ने अपने बेटे के साथ कभी नहीं किया ऐश्वर्या को कास्ट, कहा- ‘मेरे बेटे से बड़ी दिखती…’ http://www.shauryatimes.com/news/75912 Mon, 27 Jan 2020 07:58:34 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=75912 बॉलीवुड की बहुत ही खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को लोग आज भी पसंद करते हैं। भले ही ऐश्वर्या अब फिल्मों में कम आती हों लेकिन लोग उनके दीवाने हैं। ऐसे में आपको पता ही होगा कि ऐश्वर्या ने ऋतिक रोशन के साथ धूम 3 और जोधा अकबर में काम किया है लेकिन रितिक रोशन के पिता राकेश रोशन को इन दोनों की जोड़ी पसंद नहीं है। जी हाँ, एक बार राकेश रोशन ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि, ”उन्होंने ऐश्वर्या राय को बेटे रितिक रोशन के साथ अपनी फिल्म में कभी कास्ट इसलिए नहीं किया क्योंकि ऐश्वर्या उनके बेटे से बड़ी दिखती है।” जी हाँ, राकेश रोशन की कही इस बात के जवाब में ऐश्वर्या ने कहा था कि, ”सच तो यह है कि राकेश रोशन ने अपने सभी होम प्रोडक्शन्स के लिए मुझे अप्रोच किया था।”

जी हाँ, आपको बता दें कि इसी तरह एक बार राकेश रोशन ने शाहरुख खान को भी नाराज किया था क्योंकि जब शाहरुख और रितिक को इंडस्ट्री में काफी करीबी लोगों में माना जाता था तो दोनों के बीच दूरियां आ गईं और इसका कारण कोई नहीं बता पाया था। वहीं इन दोनों स्टार्स की फिल्मों के बीच 2017 में हुए मुकाबले ने सभी को हैरान किया और राकेश रोशन के शाहरुख खान को लेकर दिए बयान भी इसके लिए जिम्मेदार रहे। कहते हैं राकेश रोशन ने फिल्म काबिल की रिलीज डेट 26 जनवरी घोषित की थी और शाहरुख को सलमान की फिल्म सुल्तान के कड़ी चुनौती का डर था इसलिए उन्होंने रईस की रिलीज डेट बदलकर 26 जनवरी कर दी।

उसके बाद राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ”मैंने शाहरुख से बोला कि हम दोनों का पैसा जाएगा लेकिन वो नहीं माने, मुझे नहीं पता क्यों? मैंने उनसे कहा कि मैं तुम्हारी फिल्म की अच्छी रिपोर्ट्स सुन रहा है और यह 300 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है। मैंने उन्हें यह भी कहा कि उनके प्रतियोगी सलमान और आमिर हैं जिनकी फिल्में इतना बिजनेस करती हैं तो उनके साथ कॉम्पटीशन करें बजाय रितिक के। मेरे सामने तो वो तैयार हो गए लेकिन उन्होंने ऐसा किया नहीं और फिल्म की रिलीज डेट नहीं बदली। मैं उन्हों गुड लक कहना चाहता हूं, अब हम दोनों मिलकर 300 करोड़ कमाएंगे।”

]]>