राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 79.55 रुपये प्रति लीटर का हो गया है – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 30 Oct 2018 06:45:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 79.55 रुपये प्रति लीटर का हो गया है http://www.shauryatimes.com/news/16511 Tue, 30 Oct 2018 06:45:55 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=16511 पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले लगातार 13 दिन से राहत का दौर जारी है. आज यानी मंगलवार को भी ईंधन की कीमतों में कमी आई है. दिल्ली में पेट्रोल 20 पैसे सस्ता हुआ है. वहीं, डीजल की कीमत 7 पैसे घटी है.

मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 79.55 रुपये प्रति लीटर का हो गया है. डीजल की बात करें तो यहां पर एक लीटर डीजल आज 73.78 रुपये का मिल रहा है.

मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें नीचे आई हैं. यहां एक लीटर पेट्रोल का दाम आज 85.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है. यहां भी पेट्रोल 20 पैसे सस्ता हुआ है. डीजल भी 8 पैसे सस्ता हुआ है. इस कटौती के साथ यह 77.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.  

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार नरमी जारी है. कच्चे तेल में आ रही इस नरमी का फायदा घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत के तौर पर मिल रहा है.

आगे मिलती रहेगी राहत?

हालांकि नवंबर महीने में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का स‍िलस‍िला शुरू हो सकता है. दरअसल अगले महीने से यूएस ईरान पर प्रतिबंधन लगा देगा.

व‍िशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रतिबंध का असर कच्चे तेल की आपूर्ति कम होने के तौर पर दिख सकता है. अगर कच्चे तेल की आपूर्ति कम होती है, तो इससे एक बार फिर इसकी कीमतें बढ़ सकती हैं. जिसकी वजह से घरेलू स्तर पर भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने लगेंगे.

 

]]>