राजधानी में बेखौफ बदमाशों ने एक के बाद एक तीन घरों में धावा बोला – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 02 Jun 2019 07:54:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राजधानी में बेखौफ बदमाशों ने एक के बाद एक तीन घरों में धावा बोला http://www.shauryatimes.com/news/43971 Sun, 02 Jun 2019 07:54:34 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=43971  राजधानी में बेखौफ बदमाशों ने एक के बाद एक तीन घरों में धावा बोला। करीब 5 लाख कैश और 45 लाख के जेवर उड़ा ले गए। विरोध पर युवक के सिर पर लाठी से पार किया। हो-हल्ला सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने जब बदमाशों का पीछा किया तो उनपर एलईडी टीवी फेंक कर भाग निेकले।

छत के रास्ते घर में घुसे बदमाश 

मामला बंथरा क्षेत्र के हरौनी कस्बे के पास नारायण पुर गांव का है। यहां के निवासी बुद्धराम, संतोष और राम प्रताप के घर तड़के करीब तीन बजे बदमाशो ने धावा बोला। रामप्रताप के मुताबिक,  छत के रास्ते बदमाश घर में घुसे। विरोध करने पर मेरे सिर पर लाठी से वार कर दिया। इसके बाद ढाई लाख का कैश और करीब 20 लाख के जेवर भाग निकले। राम प्रताप ने बताया कि हाल ही में बेटी की शादी हुई थी। उसके लिए जेवर बनवाए थे।

एलईडी टीवी फेंक बचाई जान 

राम प्रताप के घर से बदमाश जब भागे तो उसने शोर मचा दिया। अपने-अपने घरों से निकले ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया। इस बीच एक बदमाश ने एलईडी टीवी ग्रामीणों पर फेंक दी और भाग निकले। इसके पूर्व बदमाशो ने संतोष और बुद्धराम के घर को निशाना बनाया आैर उनके घर से माल उड़ा ले गए। सूचना पर इंस्पेक्ट बंथरा, सीओ कृष्णा नगर लालप्रताप सिंह, दाग स्क्वाॅयड की टीम पहुंची।

क्या कहना है पुलिस का ?

सीओ कृष्णा नगर लालप्रताप सिंह ने बताया कि संतोष और बुद्धराम का परिवार सो रहा था। उन्हें घटना की जानकारी नहीं हो पाई। लेकिन राम प्रताप जग गया था तो उसने विरोध किया। पीड़ितों ने पड़ोसी गांव के एक युवक पर आशंका जाहिर की है, उसकी तलाश की जा रहा है। छानबीन के बाद जल्द ही आरोपित गिरफ्त में होगा।

]]>