राजनाथ सिंह ने कहा कि उग्रवाद – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 03 Jun 2019 11:33:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राजनाथ सिंह ने कहा कि उग्रवाद, आतंकवाद को मैं कैंसर की तरह की प्राणघातक के तौर पर देखता हूं…. http://www.shauryatimes.com/news/44127 Mon, 03 Jun 2019 11:33:33 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=44127  जिंदगी की आपाधापी के बीच अक्सर लोगों को यह अहसास नहीं होता है कि अगर आप और हम सही सलामत हैं तो इसका श्रेय देश की सुरक्षा में लगे जवानों और अन्य सुरक्षा बलों को जाता है। यह कहना है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का।

आपसी तालमेल के कारण आतंकवाद हुआ कम
रक्षामंत्री ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों के आपसी तालमेल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों और सेना के बीच तालमेल न होता तो आतंकवाद पर कामयाबी मिलना मुश्किल था।

आतंकवाद कैंसर की तरह घातक 
राजनाथ सिंह ने कहा कि उग्रवाद, आतंकवाद को मैं कैंसर की तरह की प्राणघातक के तौर पर देखता हूं। वह यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एवं कैंसर इंस्टीट्यूट का उद्घाटन करने लिए आए थे।

गाजियाबाद से है राजनाथ को प्रेम : सुधांशु त्रिवेदी 
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सोमवार को रक्षामंत्री सियाचीन में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जाएंगे। इस व्यस्त कार्यक्रम के बीच उन्होंने गाजियाबाद के कार्यक्रम को महत्व दिया, यह उनके गाजियाबाद से किस तरह का रिश्ते हैं, इसे दर्शाता है।

बता दें कि रक्षामंत्री आज सोमवार को अपने पहले आधिकारिक दौरे पर दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर भी गए और वहां उन्होंने आला अफसरों संग सियाचिन के रक्षा हालात और जवानों की जरूरतों की जानकारी ली। इस दौरान राजनाथ सिंह ने जवानों की वीरता को सलाम करते हुए कहा कि सशस्त्र बलों में जवानों और अधिकारियों के प्रति देश को गर्व है।

]]>