राजनाथ सिंह – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 14 Feb 2021 06:16:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत इन नेताओं ने पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर शहीदों को किया नमन http://www.shauryatimes.com/news/102525 Sun, 14 Feb 2021 06:16:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=102525 कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की आज दूसरी बरसी है। पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमले में हमारे देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस मौके पर देश के कई दिग्गज नेता शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि और उनके परिवारों को नमन कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गाधी ने भी शहीद जवानो को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा,’ मैं उन बहादुरों शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने साल 2019 में पुलवामा आतंकी हमले में अपने प्राणों की आहुति दी। भारत राष्ट्र की सेवा और उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। हम उनके परिवारों के साथ हमेशा खड़े हैं’।

उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी शहीदों जवानों को नमन किया है। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा,’ पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि और उनके परिवारों को नमन। देश आपका ऋणी है।’

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी शहीद जवानों को नमन किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,’ पुलवामा के आतंकी हमले में देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले सेना के अमर वीर जवानों की शहादत को सादर नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि।

प्रियंका गांधी प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी शहीदों को नमन किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,’पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों को नमन। देश हमेशा आपका और आपके परिवारों का ऋणी रहेगा।

14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमला (Pulwama Terror Attack) हुआ था। इस दौरान 78 वाहनों का काफिला 2500 जवानों को लेकर जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। ये काफिला अवंतीपोरा के पास लेथीपोरा में नेशनल हाइवे 44 से गुजर रहा था। दोपहर करीब 3.30 बजे 350 किलो विस्फोट से भरी एक एसयूवी काफिले में घुसी और भयंकर धमाका हुआ, जिस बस से एसयूवी टकराई उसके परखच्चे उड़ गए थे। इस दौरान सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के 2 साल हो गए हैं। बता दें कि इस हमले के बाद भारत ने ऐसा कदम उठाया, जिसके बारे में पाकिस्तान समेत दुनिया में किसी भी देश ने कल्पना नहीं की थी।

 

]]>
आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति: राजनाथ सिंह http://www.shauryatimes.com/news/51194 Sat, 03 Aug 2019 11:54:18 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=51194 केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हैदराबाद में शनिवार को कहा कि आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति से इतर कुछ भी बर्दाश्त नहीं है। रक्षा मंत्री ने हैदराबाद में लोगों को संबोधित किया। संबोधन में उन्होंने कहा, “आतंकवाद के मुद्दे पर कहा कि हम पूरे विश्व को यह समझाने में कामयाब रहे हैं कि आतंकवाद सभी के लिए आतंकवाद होता है। हमने पूरी दुनिया को बता दिया है कि इस मुद्दे पर जीरो टॉलरेन्स की नीति के अलावा कुछ भी स्वीकार नहीं होगा।”

]]>
राजनाथ सिंह भारतीय नौसेना के पूर्वी नौसेना कमान का दौरा करेंगे। http://www.shauryatimes.com/news/47102 Sat, 29 Jun 2019 11:06:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=47102 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को भारतीय नौसेना के विशाखापत्तनम में स्थित पूर्वी नौसेना कमान का दौरा करेंगे। वह नौसेना अध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह के साथ सेना की युद्धक तैयारियों की समीक्षा करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार वह यहां दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं।

]]>
अटल ने जैसी कामना की थी, अब वैसा बन रहा लखनऊ : राजनाथ सिंह http://www.shauryatimes.com/news/38380 Fri, 05 Apr 2019 18:12:57 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=38380 लखनऊ : केंद्रीय गृहमंत्री और लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई लखनऊ के बारे में जैसी कामना करते थे, वैसा लखनऊ अब बन रहा है इन 5 सालों में लखनऊ को बेहतर बनाने की दिशा में व्यापक कार्य हुए हैं गोमती नगर में विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बन रहा है चारबाग ऐशबाग और आलमबाग के रेलवे स्टेशन का भी सुंदरीकरण हुआ है इसके अलावा कई फ्लाईओवर बनाए गए हैं रिंग रोड का कार्य लगभग पूरा हो चुका है उन्होंने कहा कि लखनऊ शहर में लगने वाले जाम से निजात के लिए कुछ और फ्लाईओवर बनने हैं लखनऊ की जनता को सेवा करने का अवसर मिला तो आने वाले समय में और भी फ्लाईओवर बनाए जाएंगे ताकि जाम की समस्या से छुटकारा पाया जा सके।

राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र में निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कॉफी विद होम मिनिस्टर कार्यक्रम में राजधानी के प्रबुद्ध जनों के साथ वार्तालाप कर रहे थे। श्री सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर होते रहने चाहिए ताकि राजधानी के विकास के क्या उपाय किए जाने चाहिए इसकी जानकारी मिल सके और क्या समस्याएं हैं जिनका समाधान होना नितांत आवश्यक है इस तरह के संवाद में उसकी भी जानकारी मिलती है उन्होंने कहा कि राजनीति सिर्फ चुनाव और सरकार बनाने के लिए ही नहीं होनी चाहिए अपितु उनका स्पष्ट मानना है कि राजनीति समाज और देश बनाने के लिए होनी चाहिए उन्होंने कहा कि लखनऊ को बेहतर बनाने का सपना है हम लोग जितना संभव है वह कर रहे हैं अभी कुछ कमियां रह गई हैं सीवरेज ट्रीटमेंट का कार्य बेहतर किया जाना है।

स्वच्छ गोमती के लिए भी बजट मंजूर किया गया है आगे आने वाले समय में यह प्रयास होगा कि गोमती का पानी स्वच्छ और निर्मल हो तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से राजधानी को गंदगी से मुक्त किया जा सके। गृह मंत्री श्री सिंह ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और उनके विकास के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है उन्होंने गृह मंत्रालय में पहली बार महिला सुरक्षा और साइबर सेल में भी महिलाओं की समस्याओं के निराकरण को अलग से विंग की स्थापना की है श्री सिंह ने कहा कि देश के विकास में महिलाओं की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता कृषि क्षेत्र में कुल मानव श्रम का 65 फीसदी कार्य महिलाओं के ही हाथ में है। उन्होंने कहा कि इन 5 सालों में देश ने काफी प्रगति है और विश्व की बड़ी ताकतों मे अपना स्थान बना रहा है।

कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसपी सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में गृहमंत्री द्वारा किए गए योगदान का उल्लेख किया तो किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एम एल भट्ट ने कहां की लखनऊ का तेजी से विकास हुआ है चिकित्सा विश्वविद्यालय जिस समय बना था, उतना भूभाग पर्याप्त था लेकिन अब इस परिसर का विस्तार नहीं हो सकता जबकि आबादी के दृष्टिकोण से परिसर के विस्तार जरूरत है। उन्होंने चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए नए परिसर की जरूरत बताई शिक्षाविद मधुलिका लाल ने कहा की महिलाओं को उद्यमिता विकास में ज्यादा अवसर दिए जाने की आवश्यकता है लखनऊ विश्वविद्यालय में इसके लिए पहल की जा रही है तो मुक्ता शर्मा ने राजधानी लखनऊ को मलेरिया से मुक्त बनाने का सुझाव गृहमंत्री को दिया कार्यक्रम में भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति श्रुति शिडोलकर ने कहा कि संगीत के क्षेत्र में यूपी में यही एक मात्र विश्वविद्यालय है लेकिन बजट के अभाव में आधुनिक समय में संगीत के क्षेत्र में जो और बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए वह नहीं हो पा रही हैं।

उन्होंने गृह मंत्री से अनुरोध किया कि इस विश्वविद्यालय के बजट में बढ़ोतरी की जाए या फिर इस विश्वविद्यालय को भी केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाएं ताकि संगीत के क्षेत्र में यहां के विद्यार्थी और बेहतर योगदान कर सकें। इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने इस कार्यक्रम के आयोजक एवं कालीचरण डिग्री कॉलेज के समाजशास्त्र के प्रोफेसर विश्वनाथ मिश्रा और उनकी पत्नी अनीता वाजपेई की जमकर तारीफ की कहा कि इस कार्यक्रम से उन्हें भी राजधानी के विभिन्न वृद्ध जनों से एक ही जगह मिलने का अवसर मिला है और कई तरह के सुझाव भी मिले हैं जिन्हें आने वाले समय में लखनऊ को बेहतर बनाने में इससे सहयोग मिलेगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने लखनऊ को बेहतर बनाने में पूर्व आईएएस अधिकारी दिवाकर त्रिपाठी के योगदान की भी सराहना की कहा कि वह लगातार लखनऊ को सजाने संवारने की योजनाओं को अमल में लाने में लगे हैं

]]>