राज्यपाल सत्यपाल मलिक – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 15 Aug 2019 05:43:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया राज्यपाल सत्यपाल मलिक http://www.shauryatimes.com/news/52485 Thu, 15 Aug 2019 05:43:43 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=52485 जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। समारोह में राज्यपाल के साथ ही कई बड़ी हस्तियां भी पहुंची हैं। साथ ही काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद हैं। राज्यपाल ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि उनकी पहचान खतरे में नहीं है, इससे कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। कहा कि भारत का संविधान विभिन्न क्षेत्रीय पहचानों को फलने-फूलने की अनुमति देता है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लेह में हो रहे कार्यक्रमों ने लोगों को अपना मुरीद बना लिया। भारी संख्या में लोग समारोह में शामिल हुए हैं।

]]>
उमर अब्दुल्ला पॉलिटिकल जुवेनाइल: राज्यपाल सत्यपाल मलिक http://www.shauryatimes.com/news/49562 Mon, 22 Jul 2019 06:50:35 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=49562 जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला पर पलटवार किया है. सत्यपाल मलिक ने उमर अब्दुल्ला को पॉलिटिकल जुवेनाइल करार दिया है. उन्होंने उमर अब्दुल्ला पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि न मेरे पास दादा-बाप का नाम है, न तुम्हारी तरह पैसा है. मैं डेढ़ कमरे के मकान से यहां तक पहुंचा हूं. आपके (उमर अबदुल्ला) जो भी भ्रष्टाचार हैं उसको सबको दिखाकर जाउंगा. बता दें कि उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि आज के बाद जम्मू-कश्मीर में किसी भी राजनेता, सेवारत / सेवानिवृत्त नौकरशाह की हत्या होती है तो उसके लिए सत्यपाल मलिक जिम्मेदार होंगे. दरअसल, सत्यपाल मलिक ने रविवार को कहा था कि आतंकियों को पुलिसवालों की जगह भ्रष्ट राजनेताओं और नौकरशाहों की हत्या करनी चाहिए. सत्यपाल मलिक का तर्क था कि यही लोग राज्य को लूट रहे है. उमर अब्दुल्ला ने सत्यपाल मलिक के इसी बयान पर प्रतिक्रिया दी थी.

]]>